राहुल गांधी की कार पर पथराव

Webdunia
शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (19:05 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने पथराव किया। इस दौरान राहुल को काले झंडे भी दिखाए गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पथराव में राहुल की कार का शीशा चकनाचूर हो गया। हमले के बाद राहुल ने कहा कि मैं काले झंडों से नहीं डरता। उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडो ने मेरी कार पर हमला किया है।

पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि इस हमले में राहुल गांधी की कार के शीशे टूट गए। अचानक हुए इस हमले में राहुल गांधी बाल-बाल बचे उन्हें कोई चोट नहीं आई। ताजा जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले में कांग्रेसी नेता भरत सिंह सोलंकी घायल हो गए हैं। उधर बनासकांठा के एसपी के मुताबिक जिस व्यक्ति ने राहुल गांधी की कार पर पत्थर फेंका था उसे हिरासत में ले लिया गया है।
 
इससे पहले राहुल जब धानेरा के लालचौक में अपना भाषण देने पहुंचे तो कुछ लोगों ने राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए। राहुल ने काले झंडे देखते हुई पुलिस को अपने पास आने के लिए कहा।

राहुल ने कहा : गाड़ी पर हमले को लेकर बोले राहुल गांधी- ये घबराए हुए लोग हम डरेंगे नहीं। काले झंडों और खिलाफत में लगे नारों के जवाब में उन्होंने कहा, मैं कल असम गया था, आज राजस्थान और अब गुजरात आया हूं। मैं आपका दुख समझता हूं। इसलिए आज आपके बीच हूं। हालांकि आज ना तो केन्द्र में हमारी सरकार है और ना ही गुजरात में। लेकिन, मैं और मेरे कार्यकर्ता हमेशा आपके साथ हैं। दो चार काले झंडे दिखाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

राहुल गांधी ने पथराव की घटना के बाद ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे।' 
 
इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने ट्वीट करके कहा, 'अच्छा होता कि राहुल गांधी और कांग्रेस लोगों की मदद करते और दिखावा न करते। पार्टी में राहुल गांधा का स्टाइल ही अनोखा है। उनको देखकर कांग्रेस के विधायक भी छुट्टी के मोड में आ गए हैं। गुजरात के लोग कांग्रेस की सारी चालें समझते हैं।'
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ही राजस्थान के जालौर जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया था। राहुल गांधी ने सांचोर के कच्छेला, देवड़ा, दवई, अमली, हदेचा जैसे गांवों में बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। ये इलाके राज्य में हाल में पैदा हुई बाढ़ जैसी स्थिति से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई गांवों का संपर्क अब भी टूटा हुआ है। राजस्थान के बाद राहुल गांधी गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे थे।
Show comments

जरूर पढ़ें

संभल का पहलवान पुलिसवाला, DSP अनुज चौधरी की गजब कहानी, लोग पूछ रहे हीरो या विलेन?

अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

इस तरह बढ़ती गई BLA की ताकत, 18 से अधिक हमले, फिर ट्रेन हाईजैक

नवजात का शव मुंह में दबाए घूम रहे कुत्ते का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस

UP : कोर्ट में गवाही से पहले गैंगरेप पीड़िता का अपहरण, आरोपी फरार

सभी देखें

नवीनतम

DMK पर भड़कीं निर्मला सीतारमण, रुपए के चिह्न हटाने को बताया खतरनाक मानसिकता

अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को बताया पाखंडी, हिंदू-मुस्लिम को लेकर लगाया यह आरोप

डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी, हम 200 फीसदी टैरिफ लगाएंगे

क्‍या यूक्रेन में होगा 30 दिन का संघर्ष विराम, अमेरिकी प्रस्ताव पर पुतिन ने दिया यह बयान

Tamil Nadu : रुपए के नए Logo विवाद से प्रतीक चिह्न के निर्माता ने किया किनारा

अगला लेख