राहुल गांधी बोले, भाजपा और आरएसएस के लोगों ने किया हमला

Webdunia
शनिवार, 5 अगस्त 2017 (12:16 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि मुझ पर हमला भाजपा-आरएसएस के लोगों ने किया। यह उनका और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजनीति करने का तरीका है। 

उन्होंने कहा कि मुझ पर हमला बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने किया। यह उनका और प्रधानमंत्री मोदी का राजनीति करने का तरीका है। यह उनके लोगों द्वारा किया गया था इसलिए वह इसकी निंदा क्यों करेंगे।
 
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि नरेन्द्र मोदीजी के नारों, काले झंडों और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे।

गुलाम नबी आजाद ने राहुल पर हुए हमले पर कहा कि यह पूर्व नियोजित साजिश है। यह भाजपा, आरएसएस द्वारा जानलेवा हमला है। 
 
पुडुचेरी के पीडब्ल्यूडी मंत्री ए. नमशिवायम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात में हुए हमले की निंदा की और इसे शर्मनाक तथा अक्षम्य कृत्य करार दिया। नमशिवायम ने कहा कि भाजपा समर्थक सांप्रदायिक आवेग में आकर और अपनी पार्टी की अदूरदर्शी नीतियों पर चलते हुए उन्होंने उस वाहन पर हमला किया जिसमें राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने के लिए गुजरात पहुंचे थे।
 
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने भी ट्वीट कर कहा कि गुजरात के लोग कांग्रेस की चालबाजी को अच्छी तरह समझते हैं। उनकी जनविरोधी और गुजरात विरोधी सोच कोई छिपी हुई बात नहीं है। राहुल गांधी की कार्यशैली पार्टी में कमाल कर रही है। उनके रास्ते पर चलकर उनके एमएलए भी छुट्टी के मोड में हैं। राहुल गांधी गुजरात आए हैं, लेकिन गुजरात के लोग पूछ रहे हैं कि इस महत्वपूर्ण मौके पर उनके विधायक कहां हैं?
 
उल्लेखनीय है कि गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने पथराव किया। इस दौरान राहुल को काले झंडे भी दिखाए गए। (भाषा) 
Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

west bengal : मालदा में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

अपना बैंक अकाउंट करवा रहे हैं बंद? पहले जान लें ये 5 बातें

गर्मी के मौसम में अब नहीं मुरझाएंगे पौधे, जाने लें ये 5 टिप्स

दिल्ली में मौसम का सबसे गर्म दिन, इन स्थानों पर लू का अलर्ट

उस पानी से आप हाथ नहीं धोएंगे, जिसे इस गांव के लोग पीते हैं!

अगला लेख