Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करूंगा : राहुल

हमें फॉलो करें मोदी के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करूंगा : राहुल
कलोल/ डाकोर (गुजरात) , सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (10:45 IST)
कलोल/ डाकोर (गुजरात)। गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला लेकिन साथ ही कहा कि वे उनके लिए एक भी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे, क्योंकि वे प्रधानमंत्री पद का सम्मान करते हैं।
 
14 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपने प्रचार के दूसरे दिन राहुल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के इतिहास और महात्मा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे पार्टी नेताओं की विरासत से सीखा है कि दुश्मन को प्यार से हराना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि मोदीजी मेरे लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, बेतुकी चीजें बोलते हैं और रविवार के भाषण में भी उन्होंने ऐसा ही किया। मैं भाजपा और कांग्रेस दोनों के लोगों को कहना चाहूंगा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का सम्मान करता है। कांग्रेस नेता ने कलोल में एक चुनाव रैली में कहा कि प्रधानमंत्री मेरे लिए कितने भी गलत शब्दों का इस्तेमाल करें, राहुल गांधी प्रधानमंत्री के लिए एक भी गलत शब्द नहीं कहेगा।
 
आने वाले कुछ दिनों में कांग्रेस की कमान संभालने जा रहे राहुल ने कहा कि 'और गुजरात में मोदीजी, हम आपको प्यार से हराएंगे।' दिनभर के प्रचार के दौरान राहुल ने डाकोर के रणछोड़रायजी मंदिर और शामलाजी के शामलाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
 
उन्होंने अपनी पार्टी के गुजरात में भाजपा को सत्ता से हटाने का भरोसा जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार मोदीजी, (भाजपा अध्यक्ष) अमित शाहजी या (मुख्यमंत्री विजय) रूपाणीजी के जैसे मन की बात करने की बजाए लोगों की बात सुनेगी।
 
राहुल ने दावा किया कि मोदी चुनावी मुद्दा लगातार बदल रहे हैं और अब प्रधानमंत्री के पास बोलने को कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि आप कांग्रेस को खत्म करने का दावा करते हैं। अगर ऐसा हैं तो फिर क्यों अपने आधे भाषण में कांग्रेस की बात करते हैं? और आधे में खुद की? (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर में भूकंप