Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी ने साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना, 'चौकीदार ही चोर' नामक क्राइम थ्रिलर चल रहा है...

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल गांधी ने साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना, 'चौकीदार ही चोर' नामक क्राइम थ्रिलर चल रहा है...
, मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (11:37 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई अधिकारी एमके सिन्हा द्वारा उच्चतम न्यायालय में दिए हलफनामे की पृष्ठभूमि में मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली में 'चौकीदार ही चोर' नामक क्राइम थ्रिलर चल रहा है और लोकतंत्र रो रहा है।


गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 'दिल्ली में 'चौकीदार ही चोर' नामक एक क्राइम थ्रिलर चल रहा है। नए एपिसोड में सीबीआई के डीआईजी द्वारा एक मंत्री, एनएसए, कानून सचिव और कैबिनेट सचिव के खिलाफ गंभीर आरोप हैं।' उन्होंने दावा किया, 'वहीं गुजरात से लाया उसका साथी करोड़ों वसूली उठा रहा है। अफ़सर थक गए हैं। भरोसे टूट गए हैं। लोकतंत्र रो रहा है।'

कांग्रेस ने सीबीआई के डीआईजी एमके सिन्हा द्वारा उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे में लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की स्वतंत्र जांच की सोमवार को मांग की थी और कहा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय और मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े हो गए हैं।

पार्टी ने यह भी कहा कि वह संसद में यह मुद्दा उठाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि डीआईजी मनोज कुमार सिन्हा ने अपने हलफनामे में सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच में दखल के कथित प्रयासों को लेकर केंद्रीय मंत्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त केवी चौधरी के नाम लिए हैं।

पारथीभाई चौधरी, केवी चौधरी और डोभाल के कार्यालयों की तरफ से फिलहाल कांग्रेस के आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि सोमवार को मंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#MeToo मामले में सुष्मिता सेन को बड़ी राहत, नहीं चुकाना होगा टैक्स