Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी को मिले कोटलर अवॉर्ड पर राहुल गांधी का कटाक्ष

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prime Minister Narendra Modi
, मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (13:45 IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिए गए पहले फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर उन्हें बधाई तो दी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष ज्यादा किया।

राहुल गांधी ने ट्‍वीट कर कहा कि मैं विश्व प्रसिद्ध कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित होने पर पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने परोक्ष रूप से कटाक्ष किया कि वास्तव में यह काफी प्रसिद्ध है, इसमें कोई जूरी भी नहीं है। इसके पीछे अलीगढ़ की एक अंजान सी कंपनी है। इसके ईवेंट पार्टनर पतंजलि और रिपलब्लिक टीवी हैं।
webdunia

क्या है पुरस्कार : पीएम मोदी को यह पुरस्कार देश को उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान करने के लिए दिया गया है। पीएमओ के अनुसार, यह अवॉर्ड ‘पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट’ की अवधारणा पर केंद्रित है और हर साल यह अवॉर्ड किसी देश के नेता को दिया जाएगा।

प्रशस्ति पत्र के मुताबिक, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत जैसी पहलों से भारत विश्वभर में सबसे आकर्षक विनिर्माण एवं व्यापार केंद्रों में से एक के रूप में उभरा है।

प्रोफेसर फिलिप कोटलर नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में मार्केटिंग के प्रसिद्ध प्रोफेसर हैं। बीमारी की वजह से प्रोसेफर कोटलर ने अमेरिका के जॉर्जिया में इमोरी यूनिवर्सिटी के डॉ. जगदीश सेठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवॉर्ड देने के लिए भेजा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या मकर संक्रांति पर हैदराबाद में लगा पतंगबाजी पर बैन... जानिए सच...