नरेंद्र मोदी ने असंगठित क्षेत्र को किया बर्बाद : राहुल गांधी

Webdunia
बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (16:33 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन पर असंगठित क्षेत्र को खत्म करने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी ने पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और अब कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के नाम पर इस क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है।

गांधी ने बुधवार को यहां जारी एक वीडियो में कहा कि मोदी सरकार ने सुनियोजित तरीके से असंगठित क्षेत्र को तबाह करने का काम किया है। कोरोना को लेकर इस बार अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ। मोदी ने 21 दिन में कोरोना महामारी को ख़त्म करने का वादा किया था लेकिन ख़त्म किए करोड़ों रोज़गार और छोटे उद्योग।

उन्होंने कहा, कोरोना के नाम पर जो किया वो असंगठित क्षेत्र पर तीसरा आक्रमण है। गरीब तथा लघु एवं मध्यम श्रेणी के बिजनेस के लोग रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। जब आपने बिना कोई नोटिस लॉकडाउन किया, आपने इनके ऊपर आक्रमण किया।

प्रधानमंत्री जी ने कहा 21 दिन की लड़ाई होगी, असंगठित क्षेत्र के रीढ़ की हड्डी 21 दिन में ही टूट गई। लॉकडाउन के खुलने के बाद का समय आया, आप देखिए कांग्रेस पार्टी ने एक बार नहीं अनेक बार सरकार से कहा कि गरीबों की मदद करनी ही पड़ेगी, न्याय योजना जैसी एक योजना लागू करनी पड़ेगी, बैंक के अकाउंट में सीधा पैसा डालना पड़ेगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जो भी उनकी पार्टी ने सरकार को जो भी इस संकट से उठने के लिए सलाह दी उसको नहीं माना गया। उन्होंने कहा, हमने कहा कि लघु एवं मध्यम कारोबार के लिए आप एक पैकज तैयार कीजिए, क्योंकि गरीब को बचाने की जरूरत है। बिना इस पैसे के ये नहीं बचेंगे, सरकार ने कुछ नहीं किया। उल्टा सरकार ने सबसे अमीर पंद्रह-बीस लोगों का लाखों करोड़ों रुपए टैक्स माफ किया।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कोरोना पर आक्रमण नहीं था,बल्कि यह देश के गरीबों पर आक्रमण था, देश के युवाओं के भविष्य पर आक्रमण था। लॉकडाउन मजदूर, किसान और छोटे व्यापारियों तथा असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था, देश को इसे समझना होगा तथा इस आक्रमण के खिलाफ सबको खड़ा होना पड़ेगा।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

UP और दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, नेपाल में भी कांपी धरती

MP : सतपुड़ा अभयारण्य में इंडियन बाइसन को देखकर भागा बाघ, वीडियो वायरल

चीन के पलटवार पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

शेयर बाजार में भारी गिरावट से कोहराम, निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपए डूबे

मोहम्मद यूनुस से मिलते समय मुस्कुराए PM मोदी, लगे हाथ नसीहत भी दे डाली

अगला लेख