Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल का कटाक्ष, डॉ. जेटली यह खयाल अच्छा है...

हमें फॉलो करें राहुल का कटाक्ष, डॉ. जेटली यह खयाल अच्छा है...
, बुधवार, 1 नवंबर 2017 (15:25 IST)
कांग्रेस अध्यक्ष बनने की दिशा में अग्रसर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सक्रियता इन दिनों बढ़ी हुई है। गुजरात चुनाव ही नहीं, वे पूरे मनोयोग से सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है और अपने ट्वीट्स से वह समर्थकों का दिल जीत रहे हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंक में सुधार पर राहुल ने केंद्र सरकार और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर चुटकी ली है।
 
webdunia
राहुल गांधी ने ग़ालिब के शेर, 'हमको मालूम है जन्नत की हकीकत, लेकिन दिल को बहलाने को ग़ालिब ख्याल अच्छा है' को थोड़ा बदलते हुए ट्वीट किया, 'सबको मालूम है ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की हकीकत, लेकिन ख़ुद को खुश रखने के लिए डॉ. जेटली ये ख्याल अच्छा है।'

विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार आसानी से कारोबार करने के मामले में भारत की स्थिति में 30 अंक का सुधार हुआ है। दुनिया के 190 देशों में इस संबंध में किए गए सर्वेक्षण में भारत एकमात्र देश है जिससे इतनी लंबी छलांग लगाई है।

इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए जेटली ने मंगलवार को कहा था कि इस सर्वेक्षण से साफ हो गया है कि उनकी सरकार ने आर्थिक सुधारों की दिशा में जो कड़े कदम उठाए हैं वे फलीभूत होते नजर आ रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी बोले, मतदान के दिन भाजपा को लगेगा करंट