Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'आइटम' पर बोले राहुल गांधी, कमलनाथ का बयान दुर्भाग्यपूर्ण

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'आइटम' पर बोले राहुल गांधी, कमलनाथ का बयान दुर्भाग्यपूर्ण
, मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (14:17 IST)
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के दौरान मुश्किल का सबब बने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने कहा यह बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। 
 
राहुल ने कहा कि कमलनाथ जी मेरी पार्टी के हैं, लेकिन यह बयान उनका पूरी तरह निजी है। यह बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और इस तरह का बयान का किसी भी सूरत में समर्थन नहीं किया जा सकता है। महिलाओं के लिए इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने डबरा से भाजपा उम्मीदवार और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा था। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि आप और हम सभी आइटम है। 
 
कमलनाथ के इस बयान के बाद भाजपा ने मौन धरना दिया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक इमरती देवी के रोते हुए भी वीडियो वायरल हुए थे। कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेस सुरक्षात्मक मुद्रा में आ गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैं अपना इस्तीफा जेब में रखकर चलता हूं...