किसानों से बोले राहुल- कांग्रेस की सरकार आएगी तो 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ होगा

Webdunia
बुधवार, 6 जून 2018 (14:38 IST)
मंदसौर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन एमपी में कांग्रेस की सरकार आएगी। दस दिन के भीतर किसानों का सारा कर्ज माफ होगा। ग्यारहवां दिन नहीं लगेगा।
 
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी ने किसानों के साथ धोखा किया। उनसे झूठ बोला। उन्होंने किसी को 5 रुपए भी नहीं दिए। किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। सरकार के पास किसानों के लिए समय नहीं है। सिर्फ अमीरों के लिए बैंकों के दरवाजे खुले। 
 
राहुल ने कहा कि किसानों ने देश को खड़ा किया है। उन्होंने कहा ‍कि मात्र 10 दिन में किसानों के साथ न्याय होगा गोलीकांड के आरोपियों पर कार्रवाई करेंगे। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ होगा।

गोली चलाने वालों को मिलेगा 10 दिन में दंड : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी ने सभा स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में मृतक किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और वहां पहुंचे उनके परिजनों को गले लगाया। परिजन राहुल गांधी के गले लगते ही रो पड़े और अपनी पीड़ा जाहिर की। राहुल गांधी ने कहा कि मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जांच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है।
 
शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं। अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूं। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बांटने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो गोली चलाने वालों को 10 दिन में दंड दिया जाएगा। 
 

इससे पहले पिछले वर्ष किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में मारे गए लोगों को राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पिछले साल आज ही के दिन पिपलिया मंडी में हुई इस फायरिंग कन्हैया लाल पाटीदार, सत्यनारायण ठांगर, अभिषेक पाटीदार, बबलू, घनश्याम धाकड़ और चिंतामन पाटीदार की मौत हो गई थी। 
 
राहुल गांधी के संबोधन से पहले दिग्विजयसिंह, कमलनाथ और सिंधिया सहित तमाम नेता मंच पर जुट गए। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि पूरी शिवराज सरकार मंदसौर के पीपलियामंडी में कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान समृद्धि संकल्प सभा को रोकने में आखिरी समय तक लगी रही, उसके बावजूद लाखों किसान सारी नाकेबंदी को ध्वस्त कर सभास्थल पहुंच गए हैं। किसानों का यह आक्रोश इस सरकार को उखाड़ फेकने तक शांत नहीं होगा।
 
प्रशासन पर आरोप : पुलिस फायरिंग में मारे गए अभिषेक पाटीदार के भाई संदीप पाटीदार ने आरोप लगाया कि प्रशासन की तरफ से उन्हें राहुल गांधी से मिलने से रोका गया। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंदसौर में किसानों पर गोली चलवाकर जनरल डायर की भूमिका अदा की है। तानाशाही की हद है कि अब पीड़ित परिवारों को राहुल गांधी से मिलने में भी रोड़े अटका रहे हैं। ये विधानसभा चुनाव का नहीं बल्कि राहुल गांधी की किसानों के लिए श्रद्धा का शंखनाद है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

क्यों भारत के हर शहर में सोने की कीमत होती है अलग, जानिए और समझिए

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में Waqf से जुड़ी झड़पों में 3 लोगों की मौत, अदालत ने CAPF की तैनाती का दिया आदेश

लालकिला परिसर में 3 दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य महामंचन का हुआ शुभारंभ

MP : गुना में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव

भारत पर टैरिफ का कितना पड़ेगा प्रभाव, BJP ने किया खुलासा

ईरान, अमेरिका परमाणु कार्यक्रम पर और बातचीत को हुए सहमत, 19 अप्रैल को होगी अगले दौर की वार्ता

अगला लेख