Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल बोले, भारत माता से झूठ बोलते हैं नरेंद्र मोदी, भाजपा का पलटवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
, गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (14:01 IST)
नई दिल्ली। देश में डिटेंशन सेंटर नहीं होने से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को उन पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने आरोप लगाया कि 'आरएसएस के प्रधानमंत्री' भारत माता से झूठ बोलते हैं।
 
असम में डिटेंशन सेंटर से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए गांधी ने ट्वीट किया, 'आरएसएस के प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलते हैं।'
 
दरअसल, पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली में कहा था कि देश में डिटेंशन सेंटर को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें सरासर झूठ हैं। कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक असम में डिटेंशन सेंटर मौजूद है।
 
भाजपा नेता संबित पात्रा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम भाजपा के नहीं देश के हैं। राहुल से अच्छी भाषा की उम्मीद नहीं। वह इसे पहले भी राफेल पर झूठ बोलते पकड़े गए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जनरल बिपिन रावत ने बताया, कैसा होना चाहिए लीडर