Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-मिस्टर 56 इंच डर गए हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-मिस्टर 56 इंच डर गए हैं
, शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (16:00 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के पास कोई स्ट्रैटेजी नहीं है और मिस्टर 56 इंच डर गए हैं।
 
राहुल ने ट्वीट कर कहा, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ की जा रही है क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई स्ट्रैटेजी नहीं है और Mr 56 इंच डर गए हैं। मेरी संवेदनाएँ उन जवानों के साथ हैं जो अपनी जान पर खेलकर हमारे बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार झूठ पे झूठ बोल रही है।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने 'जन जागरण अभियान' में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी विचारधारा को लेकर भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा नफरत फैलाने का काम करते हैं। कांग्रेस इसलिए पीछे रह गई क्योंकि उसका आधार प्रेममयी, स्नेह राष्ट्रवाद है। 
 
राहुल ने कहा कि भाजपा की विचारधारा के दुष्रभाव हमारी विचारधारा पर भारी पड़ गए हैं क्योंकि हमने इसे अपने लोगों के बीच आक्रामक तरीके से प्रचारित नहीं किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

त्योहारी सीजन के दौरान देश में हुई 9.2 अरब डॉलर की ऑनलाइन बिक्री