टीम इंडिया की करारी हार के बाद कोहली पर अभद्र टिप्पणियों से राहुल गांधी भी हुए नाराज

Webdunia
मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (21:05 IST)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणियां कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि ये लोग नफरत से भरे हैं। उन्होंने कोहली का समर्थन किया और कहा कि वे ऐसे लोगों को माफ करें और टीम की रक्षा करें।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि प्रिय विराट, ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता। इन्हें माफ करिए। टीम की रक्षा करिए।

राहुल गांधी ने यह टिप्पणी उस समय की है, जब टी-20 विश्व कप के शुरुआती 2 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की करारी हार के बाद से विरोट कोहली को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और सोशल मीडिया में कई लोगों ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की हैं।

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस : भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के परिवार को धमकियां मिलने की मीडिया रपटों का स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने मंगलवार को यहां की पुलिस को नोटिस भेजा। दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस उपायुक्त (साइबर) को नोटिस भेजा है।
 
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नोटिस प्राप्त हो गया है। उन्होंने कहा पुलिस पहले ही मामले का संज्ञान ले चुकी है और इसकी जांच हो रही है।

नोटिस में कहा गया कि टी-20 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को बलात्कार की ऑनलाइन धमकियां मिल रही हैं।

सम्बंधित जानकारी

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

बिहार में एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या की, पुलिस को कर्जदार होने का अंदेशा

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 40 करोड़ की 4 किलोग्राम कोकीन जब्त, 1 यात्री गिरफ्तार

वार और पलटवार का खेल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे बोले- मैंने राज ठाकरे को हिन्दी सिखा दी

दक्षिण पश्चिमी नाइजर में आतंकवादियों के हमले में 2 भारतीयों की मौत, 1 अगवा

अपराध की दुनिया का सबसे करीबी दोस्‍त शेरू कैसे बन गया चंदन मिश्रा का जानी दुश्‍मन, सरेआम हत्‍या से बिहार में बवाल

अगला लेख