मोदी के अडानी से क्या हैं रिश्ते, सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी के तीखे सवाल, माफी मांगने से इंकार, जेल जाने को तैयार!

संसद की सदस्यता रद्द होने की 'आपदा' को अवसर में बदलने को तैयार राहुल ?

विकास सिंह
शनिवार, 25 मार्च 2023 (13:59 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सीधी लड़ाई में राहुल गांधी को अपनी संसद सदस्यता गंवानी पड़ी है। संसद की सदस्यता रदद् होने के फैसले के बाद अब राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और हमलावर हो गए है। सदस्यता रद्द होने के करीब 24 घंटे के बाद राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक के बाद एक मोदी सरकार पर तीखे हमले किए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के तेवर इस बात के साफ संकेत है कि वह सदस्यता खत्म होने की 'आपदा' को अवसर में  बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।   

मोदी-अडानी रिश्ते पर राहुल के तीखे सवाल?-संसद सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र में आक्रमण हो रहा है और इसके हर दिन नए-नए उदाहरण मिल रहे है। मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी और पीएम मोदी के रिश्ते को लेकर सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ में रूपए किसने लगाए और नरेंद्र मोदी के अडानी के रिश्ते क्या है? राहुल गांधी ने कहा कि अडानी की शैल कंपनी में किसी ने 20 हजार करोड़ रूपया इन्वेस्ट किया जो  किसी और का है।
ALSO READ: राहुल गांधी की सजा को OBC अपमान से जोड़ना भाजपा की सियासी मजबूरी?
राहुल गांधी ने इस पूरे मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाने के सवाल पर कहा कि वह भारत जोड़ा यात्रा के दौरान साढ़े 4 महीने लोगों के बीच रहे। वहीं भाजपा के पूरे मामले को ओबीसी वर्ग से जोड़ने पर राहुल गांधी ने कहा कि यह ओबीसी का मामला नहीं, नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्ते का मामला है। अडानी को 20 हजार करोड़ कहां से मिले और इस पर मुझे जवाब चाहिए।  

माफी नहीं मांगेंगे, जेल जाने को तैयार-राहुल गांधी ने कहा कि मुझे धमका कर, डिसक्वालीफाई करके यह मुझे चुप नहीं करा सकते और वह सवाल पूछना जारी रखेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि वह सच बोलते रहेंगे और चाहे उनको जेल में डाल दें और यहीं उनके जीवन की तपस्या है। राहुल गांधी ने कहा कि उनको इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह संसद के सदस्य रहे या नहीं, वह अपना काम करते रहेंगे और अपनी आवाज उठाते रहेंगे। वहीं राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि वह माफी नहीं मांगेंगे उनका नाम गांधी है सावरकर नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी संसद सदस्यता इसलिए रद्द कर दी गई क्योंकि वह संसद में अपने भाषण में अडानी-मोदी के रिश्ते पर बोलने वाले थे, इसलिए मेरे अगले भाषण से पहले मुझे आयोग्य ठहरा दिया गया।
ALSO READ: संसद सदस्यता खत्म होने के बाद अब राहुल गांधी के पास क्या विकल्प, क्या वायनाड में होगा उपचुनाव?
राहुल के बहाने विपक्ष की मोर्चाबंदी-संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी को विपक्ष के कई नेताओं का साथ मिला है। ऐसे में जब लोकसभा चुनाव में अब एक साल का समय बाकी बचा है तब राहुल को विपक्ष के नेताओं के साथ मिलने के कई सियासी मायने है। आज राहुल गांधी ने कहा कि वह विपक्ष के सभी दलों का समर्थन करने के लिए वह धन्यवाद करते है और पूरा विपक्ष मिलकर लड़ेंगे। राहुल गांधी ने अपनी सदस्यता रद्द होने को विपक्ष का मोदी के  खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार भी बताया। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी पैनिक हो गए है और उन्होंने विपक्ष को सबसे बड़ा हथियार दे दिया है।  

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अन्य दलों को अपने नेतृत्व में एक मंच पर लाना आज कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। संसद सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अक्रामक तेवर अपनाना इस बात के साफ संकेत है कि कांग्रेस इस अवसर का फायदा उठाकर राहुल को मोदी के खिलाफ एक चेहरे के तौर पर स्थापित करना चाह रही है।

2024 में मोदी को रोकने के लिए विपक्षी दलों का एक सशक्त गठबंधन बनाने के लिए जरूरी है कि क्षेत्रीय दलों को एक मंच पर लाया जाए। पिछले दिनों राहुल गांधी की अगुवाई में निकली भारत जोड़ो यात्रा में जिस तरह से अखिलेश यादव और मायावती ने जुड़ने से इंकार कर दिया वहीं नीतीश कुमार,ममता बनर्जी, शरद पवार भी खुलकर सामने नहीं आए उससे यह सवाल खड़ा हो गया था कि क्या 2024 में कांग्रेस के नेतृत्व में यह दल एक साथ आएंगे। अब जब राहुल की संसद सदस्यता रद्द हो गई है और कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दें पर सड़क लड़ाई लड़ने का एलान कर दिया है तब यह साफ है कि अब 2024  की लड़ाई एक बार फिर राहुल बनाम मोदी  हो सकती है।  
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

बोइंग ने भारत में की छंटनी, 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया

LIVE: पीएम मोदी ने दी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि

एयर इंडिया पर भड़के डेविड वार्नर, कहा पायलट नहीं तो विमान में क्यों बैठाते हो?

कैश कांड पर जस्टिस यशवंत वर्मा का जवाब, स्टोररूम से मिली नकदी पर किया बड़ा खुलासा

न्यू मेक्सिको में पार्क में गोलीबारी में 3 लोगों की मौत, 15 घायल

अगला लेख