Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में जमकर गरजे राहुल गांधी, PM मोदी की भाव-भंगिमा को लेकर दिया यह बयान

हमें फॉलो करें Jammu and Kashmir : श्रीनगर में जमकर गरजे राहुल गांधी, PM मोदी की भाव-भंगिमा को लेकर दिया यह बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जम्मू , गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (21:32 IST)
जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ भावनात्मक जुड़ाव कायम करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि वे नई दिल्ली में खुद को उनका सिपाही मानते हैं और उनके दरवाजे पार्टी कार्यकताओं-‘कांग्रेस के शेरों’ के लिए सदैव खुले हुए हैं। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद नरेन्द्र मोदी की भाव भंगिमा एवं विश्वास काफी बदल गया है।
 
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘आप जानते हैं कि मेरा आपसे रिश्ता कैसा है। यह कोई राजनीतिक रिश्ता नहीं है। यह प्यार का रिश्ता है और मेरे परिवार की पृष्ठभूमि का भी रिश्ता है। मेरा परिवार आपके राज्य से आता है।
 
वे जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के दूसरे एवं आखिरी दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है। गांधी ने कहा कि इसलिए आपको हमेशा ऐसा महसूस होना चाहिए कि दिल्ली में आपका सिपाही है। मैं आपका सिपाही हूं। आपको जो भी चाहिए, मेरे दरवाज़े हमेशा आपके लिए खुले हैं।
उन्होंने तालियों के बीच कहा कि आपको मुझे केवल आदेश देना है और मैं आपके समक्ष उपस्थित हो जाऊंगा। कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मौजूद गांधी ने पार्टी नेताओं को ‘जनरल’ और कार्यकर्ताओं को ‘सिपाही’ बताया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अन्य दलों के साथ गठजोड़ समेत सभी स्थितियों में दोनों का सम्मान किया जाना चाहिए।
 
पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का नाम लिए बगैर उन पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘जब मुश्किल समय था तथा आप और आपकी विचारधारा पर हमला हो रहा था, तब भी आप ज़मीन पर डटे रहे, झंडा ऊंचा उठाये रखा। (लेकिन) कई लोगों ने झंडा फेंक दिया और भाग गए। आप नहीं भागे। आपने गोलियां, लाठियां और गालियां झेलीं तथा अपनी जमीन पर डटे रहे। मैं आपको कांग्रेस का शेर कहता हूं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इसके कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का आत्मविश्वास हिला दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आत्मविश्वास भरा जो हाव-भाव मोदी दिखाते थे, वह अब नहीं रहा। गांधी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें (मोदी) इतना मानसिक तनाव दे दिया है कि उनका आत्मविश्वास बुरी तरह से डगमगा गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें संविधान के सामने झुकने पर मजबूर कर दिया है। वे अब वैसे प्रधानमंत्री नहीं रहे जैसे चुनाव से पहले थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश भर में भाजपा को चुनौती देती रहेगी।
 
गांधी ने कहा कि जब भी वे कोई शरारत करने की कोशिश करेंगे, उन्हें कांग्रेस चुनौती देती नजर आएगी। कांग्रेस और इसके कार्यकर्ताओं ने देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाया है। हम उनकी साजिश को नाकाम कर देंगे। उन्हें अपने विधेयकों को पारित नहीं करने देंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भाजपा के साथ विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कांग्रेस और आरएसएस की विचारधाराओं के बीच लड़ाई है।’’ जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के टिकट वितरण मुद्दे पर गांधी ने इच्छा जताई कि टिकट जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को दिए जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें विधायक बनने का अवसर मिलना चाहिए। मैं उन्हें विधानसभा में देखना चाहता हूं।’’
 
उन्होंने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा यथाशीघ्र बहाल करने की भी मांग की। गांधी और खरगे का स्वागत किया गया और उन्हें डोगरी पगड़ी तथा माता वैष्णो देवी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।
webdunia

25 और सीटें मिल जातीं तो राहुल प्रधानमंत्री बन जाते : अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यकर्ताओं से जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में कुछ राज्यों में पार्टी को 25 और सीट मिल जातीं तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाते।
 
उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य राज्य का दर्जा बहाल करना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को सत्ता से बाहर करना है। खरगे ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की और कहा कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बावजूद वह अहंकार में हैं।
 
उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘हमने संसदीय चुनावों में भले ही यहां से सीट नहीं जीती हो, लेकिन ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने यहां से कई सीट पर जीत दर्ज की है। अगर जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में हमें पांच-पांच सीट मिल जातीं...कुल 25 सीट मिल जातीं तो हमारे नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाते।’’
 
पार्टी कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने का आग्रह करते हुए खरगे ने कहा, ‘‘इसलिए हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए। जीतना जरूरी है। सिर्फ बातों से जीत हासिल नहीं की जा सकती। अगर हम जमीनी स्तर पर काम किए बिना बातें करते रहेंगे तो जीत हासिल नहीं होगी।’’भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन, जल्द होगा सीटों का बंटवारा