सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (19:22 IST)
केंद्र की राजनीति में अब एक नया विवाद है। महिलाओं के मासिक धर्म पर इस्‍तेमाल किए जाने वाले पैड पर के पैकेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी तस्‍वीर लगवा ली। इसे देखते ही अब बीजेपी ने विवाद खडा कर दिया है। देखते ही देखते यह योजना विवादित हो गई।

दरअसल, बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'पैडमैन' बन गए हैं। उन्‍होंने सेनेटरी पैड बांटे जाने के साथ महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया है। यह सब बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है। अब सेनेटरी पैड बांटे जाने को लेकर विवाद गरमा गया है। सेनेटरी पैड के पैकेट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर छपी है। इसको लेकर बीजेपी ने जमकर आपत्ति दर्ज कर दी है।

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है। बॉलीवुड फिल्‍म 'पैडमैन' से प्रेरित होकर राहुल गांधी ने महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए पैड बांटने के साथ 2500 रुपए देने का वादा किया है। इसके तहत 5 लाख महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड बांटे जाएंगे। इन सेनेटरी पैड के पैकेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर छपी है। साथ ही इसमें 'नारी न्याय, महिला सम्मान' का स्लोगन लिखा हुआ है।

सेनेटरी पैड पर राहुल की तस्वीर : कांग्रेस द्वारा बिहार में महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड बांटने की इस रणनीति ने नए विवाद पैदा हो गया है।  इसकी वजह राज्य में 5 लाख से अधिक महिलाओं को दिए जा रहे सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर है।

क्या है योजना का मकसद : प्रियदर्शिनी उड़ान योजना नाम की इस पहल का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह कांग्रेस की व्यापक महिला-केंद्रित पहल का हिस्सा है। सेनेटरी पैड बॉक्स पर राहुल गांधी की तस्वीर छपी है। इसी को लेकर विवाद हो गया है। सेनेटरी पैड बॉक्स पर राहुल की तस्वीर छापने के फैसले की भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस को आडे हाथों लिया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर बिहार की महिलाओं का अपमान है! कांग्रेस एक महिला विरोधी पार्टी है! बिहार की महिलाएं कांग्रेस और राजद को सबक सिखाएंगी।'

बिहार विधानसभा चुनाव राजनीतिक दलों द्वारा महिलाओं से किए जा रहे वादों पर ध्यान केंद्रित हो गया है। महिलाओं के मुद्दे चुनाव परिणामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।

महिलाओं को 2500 रुपये का भी वादा : बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चुनावी वादा है कि वंचित परिवारों की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। विपक्षी महागठबंधन ने सत्ता में आने पर ' माई बहन मान योजना ' के तहत महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपये मासिक नकद हस्तांतरण का वादा किया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने 2 करोड़ महिलाओं से जुड़ने के लिए गांव-गांव तक पहुंचने के लिए 'महिला संवाद' कार्यक्रम शुरू किया है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

भाषा विवाद पर CM फडणवीस की दो टूक, गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मानहानि केस में डीके शिवकुमार को बड़ी राहत, मुकदमे की कार्यवाही पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Maharashtra : भाजपा विधायक पाचपुते का FDA पर फूटा गुस्‍सा, बोले- आसानी से मिल रहा प्रतिबंधित गुटखा

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

अगला लेख