राहुल गांधी को मिला पाकिस्‍तान का समर्थन, फवाद के बाद पूर्व गृहमंत्री मलिक का ट्वीट

Webdunia
सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (10:33 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान लगातार कश्मीर सहित भारत की राजनीति में भी अब दखल देने लगा है। वहां के नेताओं के बयान उनकी मंशा को प्रकट करते हैं। इस बार पाकिस्‍तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि राहुल गांधी भारत के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
 
 
मलिक ने राहुल गांधी का एक वीडियो भी शेयर करते हुए लिखा है कि 'राहुल का बेहतरीन वीडियो देखें, जिसे मैंने ट्वीट किया।'
 
 
इससे पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी पर पाकिस्‍तान की मदद करने का आरोप लगा चुके हैं। उन्‍होंने पिछले दिनों राहुल गांधी द्वारा किए गए ट्वीट 'राफेल डील सेना पर सर्जिकल स्‍ट्राइक है।' पर कहा था कि राहुल जानबूझ कर राफेल विमान सौदे पर सवाल उठा रहे हैं ताकि पाकिस्तान को पता चल सके। राहुल ने प्रधानमंत्री पर सवाल उठाकर खुद अपने ऊपर कीचड़ फेंका है। 
 
<

Rahul is going to be ur next PM and watch his excellent video I have just posted for all of you. https://t.co/tbbFlmxWTh

— Senator Rehman Malik (@SenRehmanMalik) September 23, 2018 >
रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल झूठे और गैरजिम्मेदाराना बयान देकर राष्‍ट्रीय सुरक्षा से खेलना बंद करें। वे बार-बार राफेल विमानों की कीमत पूछकर पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि‍ राहुल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक ही भाषा का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।
 
<

https://t.co/0T0wZK5VCu
Will you PM Modi respond to this press conference and in fact you want to counter your internal pressure by creating tension between India and Pakistan .People of India will not let u off the hook.U are on your way out to ur home town soon.

— Senator Rehman Malik (@SenRehmanMalik) September 22, 2018 >
गौरतलब है कि फ्रांस के साथ हुई राफेल डील पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जारी आरोप-प्रत्‍यारोप में पड़ोसी पाकिस्तान भी कूद पड़ा है। राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का बयान आने के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि भारत सरकार इस डील में घिरती जा रही है। ऐसे में खुद का बचाव करने के लिए भारत सरकार पाकिस्तान का नाम घसीट रही है।
 
 
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि भारत में सत्ताधारी लोग युद्ध भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे हम नकारते हैं। मौजूदा सरकार पीएम नरेंद्र मोदी को बचाने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही है। राफेल डील पर प्रधानमंत्री मोदी पर इस्तीफा देने का दबाव है, इसलिए भारत सरकार इस बड़े रक्षा डील से भारतीय जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।
 
 
फवाद चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो ट्वीट को रीट्वीट किया है। साथ ही लिखा है कि इससे पता चलता है कि भाजपा पाकिस्तान के खिलाफ क्यों जहर उगल रही है। राफेल डील पर अपनी जंग खुद लड़ो।
 
Show comments

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

भारत के हाथ लगी नवीनतम चीनी मिसाइल, टेक्नोलॉजी का हो सकता है खुलासा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में 73 पाकिस्तानी एजें‍ट गिरफ्तार, क्या बोले CM हिमंत सरमा

फैज की नज्म पढ़ी तो अभिनेता की पत्नी पर हो गया मुकदमा, आयोजक भी नप गए

MP में मेट्रो परियोजना से तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी मिले तो ठेका तुरंत करें रद्द, कैलाश विजयवर्गीय ने दिए आदेश

राहुल गांधी बोले, भाजपा का मॉडल अरबपतियों को धन देना, कांग्रेस का मॉडल गरीबों की जेब में पैसा डालना