Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल और हार्दिक एक ही शहर में, पर नहीं मिलेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
, शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (17:57 IST)
सूरत। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे का समापन शुक्रवार को सूरत शहर में पाटीदारों का गढ़ कहे जाने वाले वाराछा इलाके में एक सभा के साथ करेंगे पर संयोगवश आज इसी शहर में मौजूद पास नेता हार्दिक पटेल के साथ उनकी कोई मुलाकात नहीं होगी।
      
हार्दिक राजद्रोह से जुड़े एक मामले में यहां क्राइम ब्रांच कार्यालय के समक्ष हाजिरी के लिए आए हैं। अहमदाबाद के होटल ताज उम्मेद में पिछले माह राहुल से गुपचुप मुलाकात के आरोप झेल रहे हार्दिक ने कहा कि वह राजद्रोह के मामले में हाजिरी के अलावा अन्य एक-दो कार्यक्रमों में शिरकत के लिए यहां आए हैं, पर उनकी गांधी से आज मुलाकात नहीं होगी।
     
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ पास के संयोजकों की हाल में अहमदाबाद में हुई बैठक में पांच में से चार मुद्दों पर सहमति बन गई है। आरक्षण के मुद्दे पर छह या सात नवंबर को विशेषज्ञों के साथ चर्चा होगी और यह तय होगा कि आरक्षण ओबीसी के अनुरूप हो या आर्थिक आधार पर। उनकी राहुल गांधी से मुलाकात यह मामला तय होने के बाद ही होगी। उधर दलित नेता जिग्नेश मेवाणी आज कांग्रेस के आमंत्रण पर गांधी से मिल रहे हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सौ सुनार की और एक लोहार की