Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी का परिवारवाद को लेकर मोदी पर पलटवार, कहा- सत्ता सुख की वसीयत बांट रहे

कहा कि हमारा परिवारवाद संघर्ष और बलिदान की परंपरा का

हमें फॉलो करें राहुल गांधी का परिवारवाद को लेकर मोदी पर पलटवार, कहा- सत्ता सुख की वसीयत बांट रहे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 11 जून 2024 (18:50 IST)
Rahul Gandhi hits back at Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने परिवारवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के हमले का जोरदार जवाब देते हुए मंगलवार को नई दिल्ली में कहा कि उनका परिवारवाद संघर्ष और बलिदान की परंपरा का है लेकिन मोदी सत्ता सुख की वसीयत बांट कर सरकारी परिवारवाद (nepotism) को बढ़ावा दे रहे हैं।

 
मोदी का सरकारी परिवारवाद है : गांधी ने कहा कि मोदी का सरकारी परिवारवाद है, जहां सत्ता के करीबियों के बच्चों को वे सत्ता की वसीयत का सुख बांट रहे हैं और वे सत्ता के बल पर सरकारी स्तर पर उन्हें यह सारी सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने 'सरकारी परिवार' को सत्ता की वसीयत बांट रहे। कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेन्द्र मोदी कहते हैं।

 
राहुल ने इन नेताओं के नाम गिनाए : कांग्रेस नेता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में मंत्री बनकर सुविधा लेने वाले 20 नेताओं के नाम गिनाए जिनमें एचडी कुमार स्वामी, जयंत चौटाला, रामनाथ ठाकुर, राव इंद्रजीत सिंह, रवनीत सिंह बिट्टू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिराग पासवान, राममोहन नायडू, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, किरण रिजिजू, जेपी नड्डा, जितिन प्रसाद, कीर्तिवर्धन सिंह और अनुप्रिया पटेल शामिल है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chief Minister of Odisha : मोहन माझी ओडिशा के नए CM, 2 डिप्टी सीएम, नई सरकार का गठन कल