मणिपुर हो हाथरस या वायनाड, राहुल गांधी हर जगह पहुंचे, जिसकी जिम्‍मेदारी है वो क्‍यों नहीं जाते?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 3 अगस्त 2024 (16:34 IST)
राहुल ने शिविरों- अस्पतालों का किया दौरा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आपदा प्रभावित केरल राज्य के वायनाड जिले के इलाकों का दौरा किया। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुंडक्कई, चुराल माला और पुंचिरी मट्टम में किए जा रहे बचाव कार्यों का आकलन किया। पिछले दिन राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ राहत शिविरों और अस्पतालों का दौरा किया था।

प्रियंका भी थीं साथ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरे दिन आपदा प्रभावित केरल राज्य के वायनाड जिले के इलाकों का दौरा किया। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुंडक्कई, चुराल माला और पुंचिरी मट्टम में किए जा रहे बचाव कार्यों का आकलन किया। पिछले दिन राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ राहत शिविरों और अस्पतालों का दौरा किया था।

100 घर बनाने का भी वादा : चुराल माला से मुंडक्कई जाते समय वेल्लारमाला स्कूल के पास स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि राहुल कार से बाहर निकले और उनके दर्द और शिकायतों को सुने। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राहुल कार से बाहर नहीं निकले तो उनकी यात्रा का कोई मतलब नहीं है। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि वह राजनीति करने नहीं बल्कि सीधे तौर पर बचाव कार्यों का आकलन करने आए हैं।

कलपट्टा विधायक टी. सिद्दीकी ने भी प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए बीच में आ गए। बाद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने बचाव कार्यों का आकलन करने के लिए जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। अपनी यात्रा के दौरान राहुल ने वायनाड के उन लोगों के लिए 100 घर बनाने का भी वादा किया।

पीएम को बच्‍चों- महिलाओं की चीखें क्यों नहीं सुनाई देती: मणिपुर बाह्य से कांग्रेस के सांसद अल्फ्रेड आर्थर ने हाल ही में पीएम मोदी पर मणिपुर को लेकर निशाना साधा था। उन्‍होंने कहा था कि आखिरकार प्रधानमंत्री को महिलाओं और बच्चों की चीखें क्यों नहीं सुनाई देती हैं, जो अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं। आर्थर ने कहा कि पिछले 15 महीने से मणिपुर अशांत है और चर्चा में बना हुआ है, लेकिन करीब हर सप्ताह पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा करने वाले केंद्रीय मंत्रियों ने हिंसा के बाद से राज्य की यात्रा नहीं की है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या बिहार में रद्द होगा SIR, विवादों के बीच आया SC का बड़ा बयान

कौन हैं बेडरूम जिहादी? कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां क्यों परेशान हैं इनसे

इस मुस्लिम देश में हर चौथा शख्स है भारतीय, कभी थी भुखमरी, आज है दुनिया का सबसे रईस देश

inflation : खाने-पीने का सामान हुआ सस्ता, रिटेल महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर आई

Delhi : 10 और 15 साल पुराने डीजल-पेट्रोल वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी, आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

जिस जगन्नाथ मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी उसके नाम से क्यों थर्राते थे अंग्रेज, जानिए गुप्त डायरी में लिखे रहस्य

यूपी विधानसभा में पारित हुआ श्री बांके बिहारी मंदिर बिल

ICICI बैंक का ग्राहकों को बड़ा झटका, ATM और कैश ट्रांजैक्शन पर बढ़ी फीस

जयंती विशेष: कौन थे महर्षि अरविंद, जानें स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान

सोनिया गांधी मतदाता पहले बनीं, भारतीय नागरिक बाद में, भाजपा का कांग्रेस पर निशाना

अगला लेख