dipawali

मणिपुर हो हाथरस या वायनाड, राहुल गांधी हर जगह पहुंचे, जिसकी जिम्‍मेदारी है वो क्‍यों नहीं जाते?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 3 अगस्त 2024 (16:34 IST)
राहुल ने शिविरों- अस्पतालों का किया दौरा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आपदा प्रभावित केरल राज्य के वायनाड जिले के इलाकों का दौरा किया। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुंडक्कई, चुराल माला और पुंचिरी मट्टम में किए जा रहे बचाव कार्यों का आकलन किया। पिछले दिन राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ राहत शिविरों और अस्पतालों का दौरा किया था।

प्रियंका भी थीं साथ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरे दिन आपदा प्रभावित केरल राज्य के वायनाड जिले के इलाकों का दौरा किया। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुंडक्कई, चुराल माला और पुंचिरी मट्टम में किए जा रहे बचाव कार्यों का आकलन किया। पिछले दिन राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ राहत शिविरों और अस्पतालों का दौरा किया था।

100 घर बनाने का भी वादा : चुराल माला से मुंडक्कई जाते समय वेल्लारमाला स्कूल के पास स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि राहुल कार से बाहर निकले और उनके दर्द और शिकायतों को सुने। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राहुल कार से बाहर नहीं निकले तो उनकी यात्रा का कोई मतलब नहीं है। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि वह राजनीति करने नहीं बल्कि सीधे तौर पर बचाव कार्यों का आकलन करने आए हैं।

कलपट्टा विधायक टी. सिद्दीकी ने भी प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए बीच में आ गए। बाद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने बचाव कार्यों का आकलन करने के लिए जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। अपनी यात्रा के दौरान राहुल ने वायनाड के उन लोगों के लिए 100 घर बनाने का भी वादा किया।

पीएम को बच्‍चों- महिलाओं की चीखें क्यों नहीं सुनाई देती: मणिपुर बाह्य से कांग्रेस के सांसद अल्फ्रेड आर्थर ने हाल ही में पीएम मोदी पर मणिपुर को लेकर निशाना साधा था। उन्‍होंने कहा था कि आखिरकार प्रधानमंत्री को महिलाओं और बच्चों की चीखें क्यों नहीं सुनाई देती हैं, जो अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं। आर्थर ने कहा कि पिछले 15 महीने से मणिपुर अशांत है और चर्चा में बना हुआ है, लेकिन करीब हर सप्ताह पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा करने वाले केंद्रीय मंत्रियों ने हिंसा के बाद से राज्य की यात्रा नहीं की है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maithili Thakur : क्या सियासत की अग्नि परीक्षा में सफल हो पाएंगी मैथिली ठाकुर, अलीनगर की सीट कितनी आसान, क्या कहता है समीकरण

पाकिस्तान की 'बहादुर' सेना ने तालिबान के सामने किया सरेंडर, घंटों सड़कों पर घूमते रहे अफगानी टैंक

EV, बैटरी सब्सिडी से क्यों चिढ़ा चीन, भारत की WTO में की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

शिवराज के घर धान की बोरी लेकर अचानक पहुंचे जीतू पटवारी, भावांतर का विरोध, जमकर नारेबाजी

गाजा में फिर भड़केगा युद्ध, Hamas ने लौटाए किसी और के शव, डोनाल्ड ट्रंप के Gaza Peace Plan की उड़ाई धज्जियां, Israel ने खाई खात्मे की कसम

सभी देखें

नवीनतम

Diwali 2025: क्या होते हैं ग्रीन पटाखे? पर्यावरण की दृष्टि से समझिए कैसे सामान्य पटाखों से हैं अलग

ग़ाज़ा : शांति योजना के लिए एक 'नाज़ुक क्षण', न्यायेतर हत्याओं की खबरों पर चिंता

जैसलमेर के बाद बाड़मेर में भीषण हादसा, जिंदा जले 4 लोग

LIVE: नीतीश की जदयू ने जारी की फाइनल लिस्ट, काटा गोपाल मंडल का टिकट

चित्रकार प्रदीप कनिक : कला को जिन्होंने जीवन दिया उन्हें कला के माध्यम से ही दी विदाई

अगला लेख