मणिपुर हो हाथरस या वायनाड, राहुल गांधी हर जगह पहुंचे, जिसकी जिम्‍मेदारी है वो क्‍यों नहीं जाते?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 3 अगस्त 2024 (16:34 IST)
राहुल ने शिविरों- अस्पतालों का किया दौरा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आपदा प्रभावित केरल राज्य के वायनाड जिले के इलाकों का दौरा किया। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुंडक्कई, चुराल माला और पुंचिरी मट्टम में किए जा रहे बचाव कार्यों का आकलन किया। पिछले दिन राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ राहत शिविरों और अस्पतालों का दौरा किया था।

प्रियंका भी थीं साथ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरे दिन आपदा प्रभावित केरल राज्य के वायनाड जिले के इलाकों का दौरा किया। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुंडक्कई, चुराल माला और पुंचिरी मट्टम में किए जा रहे बचाव कार्यों का आकलन किया। पिछले दिन राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ राहत शिविरों और अस्पतालों का दौरा किया था।

100 घर बनाने का भी वादा : चुराल माला से मुंडक्कई जाते समय वेल्लारमाला स्कूल के पास स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि राहुल कार से बाहर निकले और उनके दर्द और शिकायतों को सुने। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राहुल कार से बाहर नहीं निकले तो उनकी यात्रा का कोई मतलब नहीं है। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि वह राजनीति करने नहीं बल्कि सीधे तौर पर बचाव कार्यों का आकलन करने आए हैं।

कलपट्टा विधायक टी. सिद्दीकी ने भी प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए बीच में आ गए। बाद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने बचाव कार्यों का आकलन करने के लिए जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। अपनी यात्रा के दौरान राहुल ने वायनाड के उन लोगों के लिए 100 घर बनाने का भी वादा किया।

पीएम को बच्‍चों- महिलाओं की चीखें क्यों नहीं सुनाई देती: मणिपुर बाह्य से कांग्रेस के सांसद अल्फ्रेड आर्थर ने हाल ही में पीएम मोदी पर मणिपुर को लेकर निशाना साधा था। उन्‍होंने कहा था कि आखिरकार प्रधानमंत्री को महिलाओं और बच्चों की चीखें क्यों नहीं सुनाई देती हैं, जो अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं। आर्थर ने कहा कि पिछले 15 महीने से मणिपुर अशांत है और चर्चा में बना हुआ है, लेकिन करीब हर सप्ताह पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा करने वाले केंद्रीय मंत्रियों ने हिंसा के बाद से राज्य की यात्रा नहीं की है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

GST काउंसिल ने धार्मिक यात्राओं के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं पर टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत किया

अब HAL बनाएगा सुखोई विमान का इंजन, रक्षा मंत्रालय ने किया 26 हजार करोड़ का समझौता

69,000 शिक्षक भर्ती मामला, हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, योगी सरकार से मांगा जवाब

Haryana Assembly Elections : आम आदमी पार्टी की पहली सूची जारी, चुनावी मैदान में उतारे 20 उम्मीदवार

ईवी सब्सिडी वापस लेने और लीथियम आयन बैटरी को लेकर क्या बोले नितिन गडकरी

अगला लेख