Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'सूट-बूट की सरकार' का एकमात्र लक्ष्य 'मित्रों' की तिजोरी भरना : राहुल गांधी

हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
, गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (16:52 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि 'सूट-बूट की सरकार' का एकमात्र लक्ष्य 'मित्रों' की तिजोरी भरना है। उन्होंने एक सर्वेक्षण रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह ट्वीट किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016-21 के दौरान गरीबों की आमदनी घटती चली गई और अमीरों की आमदनी बढ़ गई।

राहुल गांधी ने कहा, गरीब वर्ग की आमदनी 50 प्रतिशत घटी, मध्यम वर्ग की आमदनी 10 प्रतिशत तक गिरी, अमीर वर्ग की आमदनी 40 प्रतिशत तक बढ़ी। चाहे जनता को महंगाई, बेरोज़गारी कितना भी तड़पाए, 'सूट-बूट सरकार' का एक ही लक्ष्य- 'मित्रों' की तिजोरी भरती जाए।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में दावा किया, 2014-15 से 2021-22 के बीच प्रति वर्ष वास्तविक मजदूरी की वृद्धि दर : 0.9 प्रतिशत- खेत मजदूर, 0.2 प्रतिशत- निर्माण श्रमिक, 0.3 प्रतिशत- गैर-कृषि श्रमिक, लेकिन पिछले सिर्फ 5 साल में अडाणी की संपत्ति 1440 प्रतिशत बढ़ी। मित्र का साथ, मित्र का विकास!
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी है तो यकीन है, सोशल मीडिया में क्‍यों हो रही सीएम योगी की वाह-वाही?