Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी है तो यकीन है, सोशल मीडिया में क्‍यों हो रही सीएम योगी की वाह-वाही?

हमें फॉलो करें योगी है तो यकीन है, सोशल मीडिया में क्‍यों हो रही सीएम योगी की वाह-वाही?
, गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (16:15 IST)
सोशल मीडिया में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की जमकर वाह-वाही हो रही है। यूजर्स उनके फोटो लगाकर कैप्‍शन लिख रहे हैं कि योगी है तो यकीन है। दरअसल, गुरुवार को माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसकी गैंग के शूटर गुलाम को यूपी एटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है। वहीं माफिया अतीक को पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज पेशी के लिए लाई है। इसी बीच झांसी में अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है।

बता दें कि कुछ समय पहले सीएम योगी ने कहा था कि उत्‍तर प्रदेश के माफिया वर्ल्‍ड को मिट्टी में मिला देंगे। बस फिर क्‍या था, जैसे ही असद के एनकाउंटर की खबर आई, सोशल मीडिया में सीएम योगी के बयान वायरल हो रहे हैं। अतीक अहमद, गुड्डु मुस्‍लिम और एनकाउंटर जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। इन ट्रेंड्स में सबसे ज्‍यादा योगी आदित्‍यनाथ का जिक्र हो रहा है। यूपी की ध्‍वस्‍त हो चुकी कानून व्‍यवस्‍था को ठीक करने का श्रेय सीएम योगी को जा रहा है। आइए जानते हैं सोशल मीडिया में क्‍या प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
रितेश कश्‍यप ने लिखा, कल ये पूर्व माफिया अतीक अहमद मीडिया के सामने क्यों गिड़गिड़ा रहा था, ये बात आज समझ मे आई!
एक यूजर यश साहनी ने लिखा--- बाबा जी के जाबांज यूपी एसटीएफ़ के जवान, जिन्होंने मिट्टी में मिलाया माफिया असद और ग़ुलाम को, गुड्डू मुस्लिम भी घेरा जा चुका है जल्द ही एक और ख़ुशख़बरी आ सकती है। आज गर्व से सीना चौड़ा हो गया, जय हो योगी जी महाराज।

पियूष तिवारी ने लिखा--- बड़े से बड़ा माफिया हो या हो आतंकी कसाब, योगी राज में खूंखार माफियाओं का भी निकल जाता है पेशाब !!
योगी आदित्‍यनाथ की तस्‍वीरों के साथ लोग कैप्‍शन में लिख रहे हैं, मेरा वचन ही मेरा शासन है। वहीं, लिखा जा रहा है कि एक हाथ से माला जपता हूं, दूसरे हाथ में भाला रखता हूं।

जयंत सिंह ने लिखा है--- उत्‍तर प्रदेश को रहने के लिए सुरक्षित बनाने के लिए धन्‍यवाद योगी जी।
Edited: By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उमेश पाल हत्याकांड : अतीक, अशरफ की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर