Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन था अतीक अहमद का बेटा असद जिसका UP STF ने कर दिया एनकाउंटर?

Advertiesment
हमें फॉलो करें asad ahmad
, गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (13:38 IST)
  • इसी साल 12वीं पास की थी असद ने
  • पढ़ाई के लिए जाने वाला था विदेश
  • पासपोर्ट क्‍लियर नहीं हो सका
  • अब यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर
उत्‍तर प्रदेश में कई अपराधों को अजांम देकर दहशत फैलाने वाले माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का गुरुवार को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद असद अहमद यूपी का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया था। पुलिस को शक था कि असद आधा दर्जन शूटरों की अगुवाई कर रहा था। उसके ऊपर 5 लाख रुपए का इनाम था।

आखिर कौन था असद, क्‍या है उसकी पूरी क्राइम कुंडली, कैसे माफिया पिता अतीक अहमद के पीछे पीछे वो भी अपराध की दुनिया का डॉन बन गया था।

इसी साल पास की थी 12वीं की परीक्षा : असद अहमद माफिया अतीक अहमद का सबसे छोटा बेटा था। असद अहमद लखनऊ अपने से ऑपरेट करता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असद ने लखनऊ के टॉप स्कूल से इसी साल 12वीं कक्षा पास की थी। वो पढ़ाई लिखाई में काफी तेज था। आगे की कानून की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था और आगे की पढाई करना चाहता था, इसके लिए उसे पासपोर्ट की जरूरत थी, लेकिन परिवार के आपराधिक इतिहास की वजह से उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हो सका।

...और हो गई अपराध में एंट्री : माफिया अतीक अहमद के परिवार में तकरीबन हर शख्‍स अपराध में लिप्‍त हैं। पुलिस को अतीक की बीवी शाइस्‍ता की तलाश है। इसके साथ ही पूरा कुनबा ही अतीक की अपराधिक गतिविधियों में शामिल है। ऐसे में असद की भी क्राइम में एंट्री हो गई। वो पिता के कामों में हाथ बंटाते बंटाते यूपी में आतंक का पर्याय बन गया। असद अपने चाचा अशरफ का सबसे चहेता भतीजा था। चाचा अशरफ ने ही उसे गोली चलाना, कार रेसिंग और घुड़सवारी की ट्रेनिंग दी थी।

उमेश पाल हत्‍याकांड और असद : प्रयागराज में हाल ही में हुए उमेश पाल की सरेआम हत्‍याकांड में उसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले थे। इसके बाद से लगातार पुलिस को उसकी तलाश थी। बता दें कि असद का पिता अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं, जबकि उनके चाचा अशरफ उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद हैं।

ऐसे संभाली पिता की गैंग : बता दें कि पिता और चाचा की गैरमौजूदगी में अतीक के दो बड़े बेटे उमर और अली पिछले कुछ सालों से गैंग संचालित कर रहे थे और अपराधों को अंजाम दे रहे थे। इस दौरान असद पढ़ाई कर रहा था। लेकिन पुलिस को शक था कि असद ने उमेश पाल की हत्या की योजना बनाने के लिए जेल से अतीक और अशरफ से सलाह ली थी। साल 2018 में अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर अपराध की दुनिया में खबरों में आया था। उसने लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल का अपहरण किया था। अतीक के दूसरे बेटे अली के खिलाफ भी हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं। दोनों भाइयों ने जुलाई में पकड़े जाने और एंकाउटर के डर से आत्मसमर्पण कर दिया था। यूपी पुलिस को शक था कि दोनों भाइयों के सरेंडर करने के बाद असद ही गिरोह चला रहा था।
Edited: By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ED ने ‘बीबीसी इंडिया’ के खिलाफ फेमा के तहत मामला दर्ज