Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हावड़ा से दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, ISIS से जुड़े होने शक

Advertiesment
हमें फॉलो करें हावड़ा से दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, ISIS से जुड़े होने शक
, शनिवार, 7 जनवरी 2023 (18:25 IST)
कोलकाता। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने हावड़ा के टिकियापाड़ा इलाके में आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े संदिग्ध आतंकवादी होने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 
 
उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने शुक्रवार रात दोनों आरोपियों को टिकियापाड़ा के आफताबुद्दीन मुंशी लेन स्थित उनके ठिकाने से पकड़ा।
 
अधिकारी ने कहा कि दोनों हावड़ा में आतंकवादी समूह का विस्तार करने में शामिल रहे हैं। हम उनकी भूमिका के बारे में और पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी पाकिस्तान और पश्चिम एशिया में आईएसआईएस के आतंकियों के संपर्क में थे। दोनों आरोपियों में से एक इंजीनियर है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिकॉर्ड ठंड के बीच चल रही है गणतंत्र दिवस 2023 परेड की तैयारी, इस बार मिलेगी ऑनलाइन टिकट