देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ (STF) ने उत्तराखंड के UKSSSC पेपर लीक मामले के सरगना सैय्यद सादिक मूसा के साथी संपन्न राव को लखनऊ के गोमतीनगर से गिरफ्तार किया है। संपन्न के पास से एसटीएफ ने परीक्षा लीक प्रकरण से जुड़े 3 लाख 80 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।
इसके अलावा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी विपिन बिहारी के घर से पेपर लीक से जुड़े 6 लाख रुपए उसके लखनऊ स्थित आवास से बरामद किए हैं। उत्तराखंड एसटीएफ अब तक इस सिलसिले में सम्पन्न समेत कुल 34 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इनके पास से अब तक उसे 92 लाख रुपए बरामद हुए हैं। रविवार को गिरफ्तार संपन्न राव मूल रूप से गाजीपुर, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। एसटीएफ के अनुसार उसने परीक्षा से पहले हल्द्वानी में आकर रुककर पेपर लीक करने में अहम भूमिका निभाई थी।
उत्तराखंड पुलिस गिरफ्तार मुख्य अभियुक्तों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई में लगी है। इसी के तहत 21 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत देहरादून के रायपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी दौरान उत्तराखंड एसटीएफ ने सरगना सैय्यद सादिक मूसा और उसके साथी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।