राहुल गांधी ने ममता बनर्जी पर बोला करारा हमला

Webdunia
सोमवार, 18 अप्रैल 2016 (18:36 IST)
रघुनाथगंज (पश्चिम बंगाल)। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया जिसके चलते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उनके खिलाफ लड़ना पड़ रहा है।
एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पूर्व कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया था, क्योंकि ममताजी ने परिवर्तन लाने, विकास की शुरुआत करने, युवाओं को रोजगार देने एवं कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने का वादा किया था, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद ममताजी बदल गईं और कांग्रेस एवं राज्य के लोगों से किए गए वादे भूल गईं। 
 
राहुल ने कहा कि ममताजी ने कारखानों की स्थापना और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था, जो दूसरे राज्यों में जा रहे हैं लेकिन कोई कारखाना नहीं लगाया गया इसलिए हम लोग उनका समर्थन नहीं कर रहे। हम लोग उनको हराने के लिए लड़ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया' का नारा दिया और कहा कि युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें चुना लेकिन किसी युवा को रोजगार नहीं मिला। ममताजी ने भी 70 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।
 राहुल ने भीड़ से पूछा कि क्या किसी एक व्यक्ति को भी रोजगार मिला है? उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और ममता ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया।
 
कांग्रेस-वाम गठबंधन का हवाला देकर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जब हमारे गठबंधन की सरकार सत्ता में आएगी तो वह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो सारदा घोटाले में शामिल हैं। सरकार लोगों को रोजगार भी देगी और बीड़ी श्रमिकों की मदद भी करेगी। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: केदारनाथ में इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूटा

भारत पाकिस्तान सीजफायर पर बोले ट्रंप, बड़ी सफलता का श्रेय मुझे कभी नहीं मिलेगा

थरूर बोले, राष्ट्रीय हित में सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह को अभयदान मिलने की इनसाइड स्टोरी

NIA को बड़ी सफलता, मुंबई एयरपोर्ट से ISIS स्लीपर सेल के 2 सदस्य गिरफ्तार