नोटबंदी, नोट पाबंदी पर राहुल ने बनाया वीडियो, कार्यकर्ताओं से कहा...

#नोटबंदी

Webdunia
रविवार, 13 नवंबर 2016 (09:55 IST)
नई दिल्ली। सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद देशभर में अफरातफरी का माहौल है। आम जनता सुबह से लेकर शाम तक बैंकों की लाइन में खड़ी है। घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उनका नंबर नहीं आ रहा है। एटीएम से नोट नहीं निकल रहे हैं। सरकार के आश्वासन के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं। बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। कई राज्यों में एटीएम से सौ के कटे-फटे नोट निकलने की शिकायतें भी आ रही हैं। अपने ही पैसों के लिए लोगों को जद्दोजहद करना पड़ रही है। लोगों को हो रही परेशानी पर सियासत भी शुरू हो गई है। जनता को रही इन परेशानियों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए वीडियो जारी किया है। राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर पार्टी सदस्यों से बाहर निकलने और अपनी नकदी को बदलवाने या निकालने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में खड़े आम लोगों की मदद करने की अपील की।

कई जगह लोगों का धीरज भी जवाब दे रहा है और वे हंगामा और एटीएम पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। नोट पाबंदी को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। नोट बदलने और नए नोट निकालने में जनता को आ रही व्यावहारिक परेशानियों को लेकर कांग्रेस और अन्य विरोधी पार्टियों ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे सड़कों पर निकलें और लोगों की सहायता करें। 
शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अचानक संसद मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में पहुंच गए थे और आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर 500 और 1000 रुपए के अपने पुराने नोट बदलवाए थे। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यह बात समझ नहीं आएगी कि केंद्र सरकार के इस कदम के कारण लोगों को कितनी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा था कि सरकार गरीबों के लिए होनी चाहिए, सिर्फ 15-20 लोगों के लिए नहीं। 
 
राहुल गांधी ने वीडियो में कहा कि इस वक्त देश एक कठिन दौर से गुजर रहा है। पूरा देश आज बैंकों की ब्रांच के बाहर निकला हुआ है। राहुल गांधी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो आगे आएं और बैंकों में पहुंचकर लोगों की मदद करें। राहुल गांधी ने कहा कि आप ब्रांचों के बाहर लोगों को पानी पिलाएं, उनके फॉर्म भरने में मदद करें ताकि जो अफरातफरी का माहौल मचा हुआ है उस पर कुछ नियंत्रण किया जा सके।

नोट पाबंदी को अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार का भ्रष्टाचार करार दिया है। उधर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा कि वे दूसरे दलों को एकजुट कर केंद्र सरकार के नोट पाबंदी का विरोध करेंगी। ममता बनर्जी इस मुद्दे पर सीपीएम से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, सरकार की अराजकता है।

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

Reliance को फ्री में जियोहॉटस्टारडॉटकॉम डोमेन देंगे दुबई के भाई-बहन

LIVE: डोमेन मामले में नया मोड़, दुबई के भाई-बहन ने कहा- रिलायंस को मुफ्त में देंगे जियो हॉट स्टार डॉट कॉम

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

अगला लेख