Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

India-China face off पर राहुल बोले, जवानों की शहादत पर चुप क्यों हैं पीएम मोदी...

हमें फॉलो करें India-China face off पर राहुल बोले, जवानों की शहादत पर चुप क्यों हैं पीएम मोदी...
, बुधवार, 17 जून 2020 (12:02 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने की पृष्ठभूमि में बुधवार को सवाल किया कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं।
 
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सामने आकर को देश को सच्चाई बताएं और हम सब उनके साथ खड़े हैं।
 
 
गांधी ने एक वीडियो जारी कर कहा, '2 दिन पहले हिंदुस्तान के 20 सैनिक शहीद हुए। उन्हें उनके परिवारों से छीना गया है। चीन ने हमारी जमीन हड़पी है। प्रधानमंत्री जी, आप चुप क्यों हैं? आप कहां छिप गए हैं?'
 
कांग्रेस नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी, आप बाहर आइए। पूरा देश, हम सब आपके साथ खड़े हैं। देश को सच्चाई बताइए। डरिए मत।'
 
इससे पहले, उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? वह छिपे हुए क्यों हैं? अब बहुत हो चुका। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है। हमारे सैनिकों की हत्या करने की चीन की हिम्मत कैसे हुई? हमारी भूमि पर कब्जा करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?'
 
गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से 1 और व्यक्ति की मौत, 122 नए मामले