राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, शिक्षा मंत्री ने यहां सबकी गलती बता दी, सिवाय अपनी गलती के

शिक्षामंत्री का पलटवार, अखिलेश ने कहा- प्रधान के रहते बच्चों को नहीं मिलेगा न्याय

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 22 जुलाई 2024 (12:44 IST)
Rahul Gandhi raised the issue of NEET in Lok Sabha: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ (NEET UG) में कथित अनियमितता के विषय को लेकर सोमवार को सदन में सरकार पर प्रहार किया और दावा किया कि देश के करोड़ों छात्रों एवं देशवासियों को इस बात का यकीन हो गया है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक ‘फ्रॉड’ (धोखे वाली) है तथा जिसके पास पैसा है वह इस पूरी प्रणाली को खरीद सकता है।
 
प्रधान का पलटवार : इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया और सवाल किया कि क्या 2010 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने शिक्षा में सुधार से जुड़ा विधेयक निजी मेडिकल कॉलेजों के दबाव में वापस ले लिया था? उन्होंने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पूरी परीक्षा प्रणाली को ‘बकवास’ कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। ALSO READ: NEET पर सुप्रीम सुनवाई : CJI डीवाई चंद्रचूड़ बोले, बयानों से लगता है पेपर 5 मई से पहले लीक हुआ
 
परीक्षा प्रणाली में खामियां : सदन में प्रश्नकाल के दौरान नीट के विषय पर पूरक प्रश्न पूछते हुए राहुल गांधी ने कहा कि परीक्षा प्रणाली में बहुत खामियां हैं। मंत्री ने अपने आपको छोड़कर, सबको जिम्मेदार ठहराया है...मुझे नहीं लगता कि जो चल रहा है, उसकी बुनियादी जानकारी भी है। उन्होंने दावा किया कि करोड़ों छात्र आज चिंतित हैं तथा उन्हें इस बात का यकीन हो गया है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक ‘फ्रॉड’ है।
<

The Education Minister - far removed from India’s ground reality - claims there have been no paper leaks in the last 7 years.

The unfortunate truth is that the Indian examination system is up for sale to the rich, causing millions of students to suffer.

The issue is systemic… pic.twitter.com/PJpdjKK3jn

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 22, 2024 >
कांग्रेस नेता ने कहा कि करोड़ों लोगों का मानना है कि अगर आपके पास पैसा है, आप अमीर हैं तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली को खरीद सकते हैं। यही भावना विपक्ष की भी है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार व्यवस्थागत स्तर पर चीजों को दुरुस्त करने के लिए क्या कर रही है? ALSO READ: NEET-UG paper leak : NEET पेपर लीक मामले में CBI ने मास्टमाइंड को किया अरेस्ट, अब तक 21 गिरफ्‍त में
 
इस पर प्रधान ने कहा कि मुझे बौद्धिकता और संस्कार का प्रमाणपत्र किसी से नहीं चाहिए। देश के लोकतंत्र ने हमारे प्रधानमंत्री को चुना है मैं उनके निर्णय से यहां जवाब दे रहा हूं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह कहा गया कि देश की भारतीय परीक्षा प्रणाली बकवास है, इससे दुर्भाग्यपूर्ण बयान कुछ नहीं हो सकता। मैं इसकी निंदा करता हूं।
 
प्रधान का पिछली सरकारों पर हमला : उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने रिमोट से सरकारें चलाई हैं, उनके समय के शिक्षा मंत्री 2010 में तीन विधेयक लेकर आए थे, उनमें एक विधेयक शिक्षा में सुधार से जुड़ा विधेयक था। प्रधान का कहना था कि हमारी सरकार की हिम्मत है कि हमने (पेपर लीक पर) कानून बनाया, लेकिन कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष की क्या मजबूरी थी कि उनके समय लाए गए विधेयक को वापस लिया गया? क्या निजी मेडिकल कॉलेज और उनकी घूसखोरी के दबाव में इसे वापस लिया गया था?
 
सदन में सार्थक चर्चा हो : सदन में हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए, लेकिन सारी परीक्षाओं पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। उनका कहना था कि राज्यों में अलग-अलग दलों की सरकारें रहीं हैं, जहां परीक्षाओं पर प्रश्न उठे...हम इसलिए यहां बैठे हैं कि विद्यार्थियों के भविष्य पर सवाल नहीं उठें। इसलिए ऐसी व्यवस्था विकसित करें कि परीक्षा पर सवाल नहीं उठे...सब सुझाव दें। सरकार भी उत्तम सुझाव को मानेगी।
 
बिरला ने कहा कि हम सारी परीक्षाओं पर सवाल उठाएंगे तो उत्तीर्ण होने वाले बच्चों के भविष्य पर, भारत की परीक्षा व्यवस्था पर गंभीर असर होगा जो सदन के लिए चिंता का विषय है।
प्रधान के रहते नहीं मिलेगा न्याय : दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘नीट’ में कथित अनियमितता को लेकर सोमवार को लोकसभा में दावा किया कि धर्मेंद्र प्रधान के शिक्षा मंत्री रहते बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा। इस पर प्रधान ने पलटवार किया और कहा कि वह इस सदन में उन पेपर लीक मामलों की पूरी सूची रख सकते हैं जो अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए थे। सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न पूछते हुए अखिलेश ने कटाक्ष किया कि यह सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी। उन्होंने कहा कि क्या उन छात्रों की सूची जारी करेंगे, जिनके सबसे ज्यादा नंबर आएं हैं। कुछ परीक्षा केंद्रों पर दो हजार से ज्यादा बच्चे पास हो गए हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को लग सकता है तगड़ा झटका

ATM से निकला कटा-फटा नोट तो किसकी जिम्मेदारी, कैसे बदलवा सकते हैं, बैंक करे मना तो क्या है RBI का नियम

EPFO की पेंशन से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बड़े नियम में किया बदलाव

इस Eye Drop से 15 मिनट में चश्‍मा हटने का दावा, असर सिर्फ 4 घंटे, इस दावे पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर

बुलडोजर पर भिड़े CM योगी और अखिलेश, किसने क्या कहा?

Delhi liquor scam : क्या केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत, गिरफ्तारी के खिलाफ 2 अलग-अलग याचिकाएं पर सुनवाई

Flood : आंध्रप्रदेश में बाढ़ से जनता बेहाल, भारतीय नौसेना ने बांटे भोजन के पैकेट

शेख हसीना के खिलाफ हत्या के 2 और मामले, अब तक 94 मुकदमे

Bhopal : बालिका विद्यालय में कठोर सजा को लेकर हंगामा, महिला प्रशासक को हटाया

Haryana Assembly Election 2023 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, सैनी लाडवा से, विज अंबाला से लड़ेंगे चुनाव

अगला लेख