Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आंख मारने वाले राहुल गांधी ने अब दिया Flying Kiss (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें आंख मारने वाले राहुल गांधी ने अब दिया Flying Kiss (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

, सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (19:22 IST)
भरी संसद में आंख मारने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब अपने फ्लाइंग किस को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, जबलपुर के रोड शो में राहुल फ्लाइंग किस करते नजर आए।


जबलपुर पहुंचे राहुल गांधी ने ग्वारीघाट में मां नर्मदा की आरती की और मां नर्मदा को दूषित न करने की कसम खाई। वे करीब 20 मिनट तक आरती में शामिल हुए। आरती के बाद राहुल गांधी रोड शो के लिए रवाना हुए। उसी वक्त रास्ते के पास हाथ में गुलाब के फूल लिए खड़ीं कुछ युवतियों ने उन्हें गुलाब देने की कोशिश की।
इस बीच, लड़कियों को लगा कि राहुल ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया, लेकिन अगले ही पल राहुल पलटे और युवती से गुलाब का फूल ले लिया, फूल लेते ही वह युवती खुशी से उछल पड़ी। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने वहां खड़ी दूसरी युवतियों से गुलाब का फूल ले लिया। बस, फिर क्या था राहुल-राहुल के नारे लगने लगे। रोड शो के दौरान राहुल न सिर्फ लोगों का अभिवादन कर रहे थे, बल्कि एक बार तो उन्होंने फ्लाइंग किस भी उछाल दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हेडन सर्फिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल