Loksabha में Rahul Gandhi और Anurag Thakur के बीच तीखी बहस- अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (18:09 IST)
Conflict between Rahul Gandhi and Anurag Thakur in Lok Sabha: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरा अपमान किया है। दरअसल, अनुराग ने कहा था कि जिनकी जाति का पता नहीं वे गणना की बात करते हैं। इसके बाद राहुल गांधी तमतमा गए थे। अखिलेश यादव ने भी बहस में दखल देते हुए कहा कि आप किसी की जाति नहीं पूछ सकते। हालांकि ठाकुर ने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया। ALSO READ: लोकसभा में 'महाभारत', राहुल गांधी ने किया चक्रव्यूह का उल्लेख, बताए 6 नाम
 
राहुल गांधी ने अनुराग पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़े के मुद्दे उठाता है, उसे गाली दी जाती है। मैं इन गालियों को खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा। राहुल ने कहा- अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरा अपमान किया है। लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता। मैं तो लड़ाई लड़ रहा हूं, जितनी चाहें गाली दें। इस दौरान बहस में दखल देते हुए अखिलेश यादव ने भी राहुल का पक्ष लिया और कहा कि आप किसी की जाति नहीं पूछ सकते। 
 
क्या कहा था अनुराग ठाकुर ने : भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें यह पता होना चाहिए कि ‘एलओपी’ (विपक्ष के नेता) का मतलब ‘लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा’ (दुष्प्रचार का नेता) नहीं होता है। राहुल गांधी को ‘रील का नेता’ नहीं बनना चाहिए और यह समझना चाहिए कि ‘रीयल नेता’ बनने के लिए सच बोलना पड़ता है। ALSO READ: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर क्या बोले राहुल गांधी?
 
राहुल एक्सीडेंटल हिन्दू : ठाकुर ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि जो ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ हैं, उनका महाभारत का ज्ञान भी ‘एक्सीडेंटल’ है। उन्होंने कहा कि एक नेता ने ‘कमल’ पर कटाक्ष किया। न जाने क्या दिक्कत है। कमल को बुरा दिखाने का प्रयास किया गया। जनता ने हमें लगातार तीसरी बार सत्ता में बैठाने का काम किया है। कमल भाजपा का चुनाव चिह्न है।
 
ठाकुर ने आरोप लगाया कि आप (राहुल) कमल का अपमान नहीं कर रहे हैं, आप भगवान शिव, बुद्ध का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के एक उपन्यास का हवाला देते हुए कहा कि महाभारत और भारत की तुलना करके क्या लिखा गया है, उसे राहुल गांधी को पढ़ना चाहिए। ठाकुर ने कहा कि जिस पार्टी के सर्वेसर्वा आप हैं वही कौरव पार्टी है। उन्होंने दावा किया कि अपने उपन्यास में थरूर ने अपने ही सांसद को ‘धृतराष्ट्र’ बताया है। ALSO READ: राहुल गांधी क्‍यों अचानक सुल्‍तानपुर में इस मोची की दुकान पर रुके, किस बात का किया वादा?
 
कितने चक्रव्यूह : भाजपा नेता ने आपातकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि दुशासन और दुर्योधन ने भी कभी आपातकाल नहीं लगाया था। कांग्रेस के पहले चक्रव्यूह ने देश का विभाजन कराया, दूसरे चक्रव्यूह ने चीनियों को सौगात दी, तीसरे चक्रव्यूह ने देश में आपातकाल लगाया, चौथे चक्रव्यूह ने ‘बोफोर्स’ घोटाला और सिखों का नरसंहार किया, पांचवें चक्रव्यूह ने सनातन के खिलाफ विमर्श गढ़ा, छठे चक्रव्यूह ने देश की राजनीति, संस्कृति और परंपरा को नुकसान पहुंचाया। ठाकुर ने कहा कि सातवें चक्रव्यूह का नाम वह नहीं लेंगे। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए ओबीसी का मतलब ‘ओनली फॉर ब्रदर इन लॉ कमीशन’ है। उन्होंने दावा किया कि कांगेस से जुड़े एक पूर्व प्रधानमंत्री ने ओबीसी को आरक्षण देने का विरोध किया था। 
 
क्या कहा था राहुल ने : राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था और कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा। उन्होंने दावा किया था कि इस बजट में चंद पूंजीपतियों के एकाधिकार और लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करने वाले राजनीतिक एकाधिकार को मजबूती प्रदान की गई है, जबकि युवाओं, किसानों तथा मध्यम वर्ग को नजरअंदाज कर दिया गया है। (वेबदुनिया/एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

Delhi Excise Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

रामगोपाल यादव का आरोप, UP उपचुनाव में हुई जमकर धांधली

भाजपा मीडिया प्रभारी डिजिटल अरेस्ट के शिकार, 17 FIR का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने कमरे में किया कैद

अगला लेख