सोनिया और राहुल हिंदुओं को बदनाम करने के लिए माफी मांगें : भाजपा

Webdunia
मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (15:19 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेताओं- राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को दुनिया में हिंदुओं को बदनाम करने के लिए माफी मांगना चाहिए और उसने अपनी मांग के समर्थन में विकिलीक्स के एक टेलीग्राम का हवाला दिया।


कांग्रेस पर भाजपा का यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब एक दिन पहले ही विशेष आतंकवाद निरोधक अदालत ने हैदराबाद के 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट प्रकरण में दक्षिणपंथी कार्यकर्ता स्वामी असीमानंद और चार अन्य को बरी कर दिया था।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, यदि कांग्रेस भारत को अपना समझती है तब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को महान हिंदू धर्म को बदनाम करने को लेकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि भगवा आतंकवाद जैसी कोई चीज है।

उन्होंने कांग्रेस की संप्रग सरकार के दौरान तत्कालीन अमेरिकी राजदूत और राहुल गांधी के बीच हुई बातचीत से संबंधित विकिलीक्स का टेलीग्राम दिखाया। इस वार्ता के हिसाब से राहुल गांधी ने कहा था कि भगवा आतंकवाद लश्कर-ए-तैयबा से कहीं ज्यादा बड़ा खतरा है।

पात्रा ने कहा, यह हिंदुओं के प्रति राहुल गांधी की मानसिकता दर्शाता है। उनकी पार्टी ने हमेशा हिंदुओं को बस यूं ही हल्के में लिया है। कल पात्रा ने अदालत का फैसला आने के बाद कहा था, अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कांग्रेस ने महज कुछ वोटों के चक्कर में हिंदुओं एवं देश को निशाना बनाया और बदनाम किया।

वह साजिश बेनकाब हो गई है। कांग्रेस पहले कभी ऐसे बेनकाब नहीं हुई। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस को कर्नाटक चुनाव में वैसा ही सबक सिखाएंगे जैसा उसने 2014 के आम चुनाव में सिखाया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court ने प्रोफेसर महमूदाबाद के खिलाफ मामले में SIT जांच की दिशा पर उठाए सवाल

उत्‍तर प्रदेश से लेकर हरिद्वार तक हिंसा की ये कौनसी छवि पेश कर रहे शिवभक्‍त कावड़िए?

इराक के एक और तेल क्षेत्र पर ड्रोन हमला

अदालतों में टॉयलेट की कमी का मामला, रिपोर्ट दाखिल न करने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज

मोदी कैबिनेट की पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

अगला लेख