Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल का दावा, पर्रिकर ने कहा कि राफेल पर नए सौदे से उनका कोई लेना-देना नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल का दावा, पर्रिकर ने कहा कि राफेल पर नए सौदे से उनका कोई लेना-देना नहीं
कोच्चि , मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (23:27 IST)
कोच्चि। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को दावा किया कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने स्पष्ट रूप से कहा था कि ‘नए सौदे’ से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, 'दोस्तों, पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि नये सौदे से उनका कोई लेना-देना नहीं है, जिसे नरेन्द्र मोदी ने अनिल अंबानी के फायदे के लिए किया।' पणजी में राज्य सचिवालय परिसर में गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर से मुलाकात के कुछ घंटे बाद उन्होंने यह बयान दिया।
 
बहरहाल, कांग्रेस अध्यक्ष ने यह स्पष्ट नहीं किया कि पर्रिकर के साथ बैठक के दौरान क्या इस मुद्दे पर चर्चा हुई। पर्रिकर आंत संबंधी बीमारी से ग्रस्त हैं।
 
'गोवा ऑडियो टेप' को वास्तविक बताने के एक दिन बाद राहुल ने ये आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने इस टेप के जरिए राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला किया था। दरअसल, इस टेप में दावा किया गया कि है कि पर्रिकर के पास गोपनीय जानकारी है।
 
राफेल सौदे में मोदी के खिलाफ आरोपों को दोहराते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने लोगों से 30 हजार करोड़ रुपए छीन कर अपने दोस्त अनिल अंबानी को दे दिए। उन्होंने पूछा, 'जब एक विमान (राफेल) की कीमत 526 करोड़ रुपये थी तो फिर उसे 1,600 करोड़ रुपये में क्यों खरीदा गया?' (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिजर्व बैंक फरवरी में डालेगा 37,500 करोड़ रुपए की नकदी