Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल ने सरकार पर निशाना साधकर कहा, अडाणी मामले पर संसद में हो चर्चा

हमें फॉलो करें राहुल ने सरकार पर निशाना साधकर कहा, अडाणी मामले पर संसद में हो चर्चा
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (16:23 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती कि अडाणी मामले पर संसद में चर्चा हो, क्योंकि वह डरी हुई है। उन्होंने कहा कि संसद में इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कहा कि अडाणी के पीछे कौन शक्ति है, देश को पता लगना चाहिए।
 
अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी 'हिंडनबर्ग रिसर्च' द्वारा गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है, वहीं अडाणी समूह ने कहा है कि वह सभी कानूनों और सूचना प्रकट करने संबंधी आवश्यकताओं का अनुपालन करता है।
 
अडाणी प्रकरण पर विपक्षी दल लगातार केंद्र को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि अडाणी समूह के शेयरों में हालिया गिरावट एक 'घोटाला' है जिसमें आम लोगों का पैसा शामिल है, क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उनमें निवेश किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Turkey Earthquake : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है भारत...