रायपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान वे आदिवासियों के साथ जमकर थिरके।
रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल की अगवानी की। महोत्सव में 6 देशों सहित 25 राज्यों के आदिवासी कलाकार एक मंच पर अपनी संस्कृति को जीवंत करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी धर्म एवं जाति के लोगों को साथ लिए बगैर नहीं चल सकती है।
उन्होंने कहा कि जब तक लोकसभा में सभी भारतीयों एवं राज्य विधानसभाओं की आवाज को नहीं सुना जाता तब तक बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं किया जा सकता है।