उप्र सरकार ने राहुल को अमेठी यात्रा की अनुमति नहीं दी

Webdunia
रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (19:52 IST)
लखनऊ। अमेठी जिला प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था का हवाला देते हुए स्थानीय सांसद और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके निर्वाचन क्षेत्र के दौरे की अनुमति नहीं दी और उनसे दौरे का कार्यक्रम फिर से निर्धारित करने को कहा है। प्रशासन ने कानून व्यवस्था को आधार बनाते हुए राहुल की यात्रा की अनुमति नहीं दी। कांग्रेस ने इस कदम की आलोचना की है।
 
अमेठी जिला प्रशासन की ओर से जिला कांग्रेस प्रमुख को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकांश पुलिस बल ड्यूटी पर होगा, इसलिए शांति कायम रखने में काफी असुविधा होगी। इसलिए आग्रह है कि इस दौरे का कार्यक्रम पांच अक्टूबर के बाद किसी भी तारीख के लिए पुनर्निर्धारित किया जाए।
 
पत्र पर अमेठी के जिलाधिकारी योगेश कुमार और पुलिस अधीक्षक पूनम के दस्तखत हैं। इसमें कहा गया कि एक पत्र के जरिए (30 सितंबर) सूचित किया गया कि सांसद राहुल गांधी का दौरा चार से 6 अक्टूबर के बीच प्रस्तावित है।

हालांकि पांच अक्तूबर को कई जगहों पर दुर्गा पूजा एवं दशहरे का समापन होता है। पत्र पर प्रतिक्रिया में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अखिलेश सिंह ने दावा किया कि भाजपा की सरकार राहुल को अमेठी जाने से रोकने के हथकंडे अपना रही है।
 
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को आशंका है कि राहुल जनता से सीधे तौर पर जुडे़ मुद्दे उठाएंगे जिससे भाजपा भयभीत है। सिंह ने कहा कि सरकार को शायद चिन्ता है कि राहुल के दौरे से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी की दस अक्तूबर को प्रस्तावित अमेठी यात्रा पर ग्रहण लग सकता है।
 
उन्होंने कहा कि चार अक्टूबर तक आम तौर पर सभी त्यौहार समाप्त हो जाते हैं। उत्तर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि निर्वाचित सांसद के रूप में राहुल अपने लोगों के लिए कार्य करने में विफल रहे। उन्होंने कई विकास योजनाओं का वायदा किया था लेकिन वे अपूर्ण पड़ी रहीं।
 
उन्होंने कहा कि अमेठी की उन अपूर्ण परियोजनाओं को स्मृति ईरानी ने शुरू करने की पहल की। स्मृति ईरानी को 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल ने अमेठी सीट पर हराया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्‍ट्र विधानमंडल समिति को रिश्वत देने का प्रयास, धुले में सियासी घमासान

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था

पाकिस्तान में 100 साल पुराने हिन्दू मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, हिन्दू समुदाय प्रमुख ने लगाया आरोप

जासूस ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड बढ़ाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क

600 व्‍यापारियों ने खाई हनुमानजी के सामने कसम, नहीं बेचेंगे चीनी- बांग्‍लादेशी माल, 400 करोड़ का है सालाना बिजनेस

अगला लेख