'भारत जोड़ो यात्रा' के कारण राहुल गांधी के शीतकालीन सत्र में शामिल होने की संभावना नहीं

Webdunia
शनिवार, 12 नवंबर 2022 (18:55 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो यात्रा' के चलते संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में शामिल होने की संभावना नहीं है। यह यात्रा अपना आधा पड़ाव पूरा कर चुकी है और 20 नवंबर तक महाराष्ट्र में है। संसद के शीतकालीन सत्र के दिसंबर के पहले हफ्ते में पुराने भवन में शुरू होने तथा महीने के अंत तक चलने की संभावना है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी दी। रमेश ने कहा, राहुल गांधी जी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हैं। उनके वहां से आकर सत्र में शामिल होने की संभावना नहीं है। उनका कहना है कि राहुल गांधी के अलावा सिर्फ दिग्विजय सिंह, वह (रमेश) और केसी वेणुगोपाल ही ऐसे सांसद हैं जो इस यात्रा में नियमित रूप से शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि बहुत सारे सांसद इस यात्रा में शामिल हों। संसद के शीतकालीन सत्र के दिसंबर के पहले हफ्ते में पुराने भवन में शुरू होने तथा महीने के अंत तक चलने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि 7 से 29 दिसंबर के बीच सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव है और तारीखों के संबंध में अंतिम फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति करेगी।

रमेश ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेताओं सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल एवं जितेंद्र चव्हाण और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के आदित्य ठाकरे के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने से स्पष्ट हो गया है कि ‘महा विकास आघाड़ी’ (एमवीए) एकजुट है।

उन्होंने बताया कि यह यात्रा अपना आधा पड़ाव पूरा कर चुकी है और 20 नवंबर तक महाराष्ट्र में हैं। रमेश ने कहा, यात्रा 22 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। उनके अनुसार, ओडिशा और असम में प्रदेश स्तर पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ चल रही है।

इसके बाद 19 नवंबर को त्रिपुरा और 28 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में कोलकाता से सिलिगुड़ी तक ऐसी यात्रा निकाली जाएगी।रमेश ने कहा कि बिहार में बांका से बोधगया तक ‘भारत जोड़ो यात्रा-बिहार’ निकाली जाएगी, हालांकि इसकी तिथि अभी तय नहीं है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

NCW के सामने पेश नहीं हुए बिभव कुमार, स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला

कांग्रेस से बोले पीएम मोदी, बुंदेलखंड की धरती पर आकर देखों वीरता क्या होती है?

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत में क्या कहा है? बताया किसने मारे थप्पड़ और लात-घूंसे

वायरल हुआ 13 मई का केजरीवाल हाउस का वीडियो, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?

कोवैक्सीन पर उठ रहे सवाल पर BHU के साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे के जवाब

अगला लेख