Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वाहन चालकों की हड़ताल को लेकर राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें वाहन चालकों की हड़ताल को लेकर राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना
नई दिल्ली , मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (16:51 IST)
Rahul targeted the government : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोटर चालकों से जुड़े 'हिट-एंड-रन' (hit-and-run) सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून के प्रावधानों को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा और ट्रक चालकों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ करार देते हुए कहा कि इसके परिणाम घातक हो सकते हैं। देशभर के ट्रक चालकों ने नए दंड कानून के प्रावधानों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में विरोध-प्रदर्शन किया।
 
राहुल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सीमित कमाई वाले इस मेहनती वर्ग को कठोर कानूनी भट्टी में झोंकना उनकी रोजी-रोटी को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है और साथ ही इस कानून का दुरुपयोग संगठित भ्रष्टाचार के साथ 'वसूली तंत्र' को बढ़ावा दे सकता है। प्रभावित वर्ग से चर्चा के बिना और बिना विपक्ष से संवाद किए कानून बनाने की जिद 'लोकतंत्र की आत्मा' पर निरंतर प्रहार है।
 
उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जब 150 से अधिक सांसद निलंबित थे, तब संसद में 'शहंशाह' ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, ड्राइवर्स के विरुद्ध एक ऐसा कानून बनाया जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं। लोकतंत्र को चाबुक से चलाने वाली सरकार 'शहंशाह के फरमान' और 'न्याय' के बीच का फर्क भूल चुकी है। ज्ञात हो कि जब संबंधित विधेयकों को संसद से पारित किया गया था तब 147 विपक्षी सदस्य दोनों सदनों से निलंबित थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म कराए सरकार, हाईकोर्ट का निर्देश, सख्त कदम उठाने की तैयारी में सरकार