Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिट-एंड-रन मामला: वाहन चालकों की हड़ताल से पेट्रोल पंपों पर लगीं लंबी कतारें

हमें फॉलो करें हिट-एंड-रन मामला: वाहन चालकों की हड़ताल से पेट्रोल पंपों पर लगीं लंबी कतारें
मुंबई , मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (16:37 IST)
Hit-and-run case: ट्रक चालकों की हड़ताल (truck drivers' strike) के बीच ईंधन की किल्लत होने की आशंका के कारण मुंबई और नागपुर में पेट्रोल पंप पर मंगलवार को लंबी कतारें देखी गईं। ट्रक चालक मोटर चालकों से जुड़े 'हिट-एंड-रन' (Hit-and-run) दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून के प्रावधान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता की जगह लेने वाले भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में प्रावधान है कि लापरवाही से गाड़ी चलाकर गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बनने वाले और पुलिस या प्रशासन के किसी भी अधिकारी को सूचित किए बिना भागने वाले वाहन चालकों को 10 साल तक की सजा या 7 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है।
 
पेट्रोल पंप पर ईंधन की आपूर्ति प्रभावित : पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन, मुंबई के अध्यक्ष चेतन मोदी ने कहा कि सोमवार से ट्रक चालकों के आंदोलन के कारण पेट्रोल पंप पर ईंधन की आपूर्ति प्रभावित है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर कल सोमवार से ईंधन की कमी होनी शुरू हो गई है। अगर हमें ईंधन की आपूर्ति नहीं हुई तो ज्यादातर पंप में आज मंगलवार से पेट्रोल खत्म हो जाएगा। मुंबई में करीब 200 पेट्रोल पंप हैं।
 
स्कूल बस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गर्ग ने कहा कि कई पंपों पर गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के लिए लंबी कतारें देखी गईं। परिवाहकों के अनुसार यह कुछ अति उत्साही ट्रक चालकों द्वारा शुरू किया स्वत: स्फूर्त आंदोलन था, जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए संदेशों से भड़क गए।
 
उन्होंने बताया कि किसी ट्रक चालक संघ ने आधिकारिक रूप से किसी हड़ताल की घोषणा नहीं की है। परिवाहकों के एक नेता बाबा शिंदे ने कहा कि 'ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस' ने देशभर के परिवाहकों की एक बैठक बुलाई है जिसमें भविष्य के कदम पर फैसला लिया जाएगा।
 
ट्रक चालकों की हड़ताल से नागपुर में लोगों ने आनन-फानन में सोमवार रात से पेट्रोल पंप पर कतारें लगानी शुरू कर दीं। नागपुर के कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने मंगलवार को लोगों से हड़बड़ाहट में ईंधन न खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों के झांसे में नहीं आना चाहिए और अनावश्यक रूप से पेट्रोल पंप पर भीड़ नहीं लगानी चाहिए।
 
प्रदर्शन का समर्थन कर रहे शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के एक स्थानीय पदाधिकारी ने दावा किया कि ट्रक चालकों के 'चक्काजाम' के कारण नागपुर में मंगलवार को स्थानीय यातायात ठप रहा। महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सोमवार को सभी पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर हड़ताल और पेट्रोल, डीजल तथा एलपीजी सिलेंडर की सुचारु और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब सरकार ने गोइंदवाल साहिब बिजलीघर खरीदा