सुरेश प्रभु के पहले रेल बजट भाषण के मुख्य अंश...

Webdunia
गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (12:50 IST)
नई दिल्ली। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को लोकसभा में अपना पहला रेल बजट पेश किया। रेल बजट से जुड़ी हर जानकारी.... 

* यात्री किरायों में हम कोई बढ़ोतरी नहीं करेंगे।
* शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 138, सुरक्षा के लिए 182 टोलफ्री नंबर।
* नई ट्रेनों की घोषणा अभी नहीं। समीक्षा के बाद इसी सत्र में घोषणा की जाएगी। 
 
* रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा। 
* अतुल्य भारत के लिए अतुल्य रेल की शुरुआत करने का प्रस्ताव।
* स्किल डेवलपमेंट में रेलवे भी योगदान देगा। 
* योजना खर्च के लिए सिर्फ सरकार से नहीं बल्कि बाजार से भी पैसा लेंगे।  
* स्टेशनों और गाड़ियों को कंपनियों का नाम दिया जा सकेगा। नाम देने के लिए कंपनियों को रेलवे को पैसा देना होगा। 
* रेलवे में सौर ऊजा का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा। 
* अरुणाचल और दिल्ली के बीच ट्रेन चलेगी। 
* रेलवे योजना का खर्च दोगुना किया जाएगा।
* अगले दो साल में सफर का समय 20 फीसदी तक कम हो जाएगा। 
* मानव संसाधन को संगठित किया जाएगा। 
* सरकारी कंपनियों के साथ नई लाइनें बिछाएंगे।
* इंजन का शोर कम किया जाएगा। 
* रेलवे में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रणाली।
* पीपीपी मॉडल को और आगे बढ़ाने की जरूरत। इससे रेलवे की क्षमता बढ़ाई जा सकेगी। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। 
 
 
 

* मालगाड़ी के डिब्बों को ट्रेक करने के लिए रेडियो फ्रिक्वेंसी सिस्टम। 
* दिल्ली से जुड़ेगा नॉर्थ ईस्ट और कश्मीर। 
* 3438 मानव रहित रेलवे फाटक कम होगे।
* आग पर काबू के लिए बोगी में वॉर्निंग सिस्टम। 
* निजी क्षेत्र के लिए बोगी लीजिंग सिस्टम। 
* मुंबई के लिए एमयूटीपी 3 का प्रस्ताव। 
* आईआईटी बीएचयू में पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम से रिसर्च सेंटर।
* लोकल ट्रेनों को भी आधुनिक बनाया जाएगा। 
* रेलवे में सुधार होंगे तो संसाधन बढ़ेंगे। 
* 970 रेलवे अंडर और ओवर ब्रिज बनाने का प्रावधान। 
* बिना गार्ड के फाटक पर अलार्म बजेगा। 
* ट्रेक की क्षमता में 10 फीसदी की बढ़ोतरी। 
* रेल लाइनों की लंबाई 1 लाख 38 हजार किलोमीटर तक होगी।
* ट्रेनों में टक्कर न हो इसके लिए अलार्म सिस्टम लगाया जाएगा। 
* चार यूनिर्सिटी में रेलवे रिसर्च सेंटर बनाए जाएंगे। 
* आधुनिक तकनीक के लिए कायाकल्प नामक योजना। 
* 9 रूटों पर 160-200 किमी की रफ्तार से हाईस्पीड ट्रेनें चलेंगी।
* दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुंबई रूट पर हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जाएंगी। दिल्ली और कोलकाता के बीच का सफर रात भर में तय होगा। 
* 10 स्टेशनों पर सैटेलाइट रेलवे टर्मिनल। 
* भीड़ वाले इलाकों में क्षमता बढ़ाएंगे। 
* आईआरटीसी कई भाषाओं में काम करेगी।
* मालगाड़ियों की गति बढ़ाने का भी प्रावधान। ताकि माल ढुलाई में बेहतर लक्ष्य हासिल किया जा सके। 
* 6608 किलोमीटर का विद्युतीकरण। 
* बुलेट ट्रेन की व्यवहार्यता पर रिपोर्ट इसी साल। 
* दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इसी वर्ष जून तक एक्शन प्लान।
* नेत्रहीन यात्रियों की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि की व्यवस्था की जाएगी।
* बड़े स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर के लिए 120 करोड़ रुपए का प्रस्ताव।
* दो सांसदों ने रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ढाई करोड़ रुपए का अंशदान दिया। सुरेश प्रभु ने अपील की कि यात्री सुविधाओं के लिए अन्य सांसद भी योगदान दें।
* डिजिटल इंडिया के तहत बी श्रेणी के स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा
* चार महीने पहले रेलवे टिकट का आरक्षण करवाया जा सकेगा। अभी यह समय सीमा दो महीने है। इससे दलालों पर नकेल कसेगी।
* ट्रेन आने से 15 मिनट पहले यात्रियों को मोबाइल पर मैसेज मिलेगा।
* 200 नए आदर्श स्टेशन बनाए जाएंगे। 
* व्हील चेयर की भी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। 

* 24 घंटे शिकायत की जा सकती है।
* वरिष्ठ नागरिकों को निचली वर्थ मिले, ऐसी व्यवस्था की जाएगी। 
* ऊपरी वर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक सीढ़िया होंगी। 
* मुंबई में एसी लोकल चलाई जाएगी। 
* 108 गाड़ियों में ई कैटरिंग की व्यवस्था। इसके जरिए खाने के लिए ‍बुकिंग की जा सकेगी। 
* पानी के लिए वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी। 


* सिपाहियों के सफर के लिए वारंट सिस्टम खत्म।
* दिल्ली में महिलाओं के डिब्बों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रावधान। 
* विज्ञापन के जरिए राजस्व जुटाने का लक्ष्य।
* डिब्बों में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा देने का प्रस्ताव। यह सुविधा सामान्य श्रेणी के डिब्बो में भी मिलेगी। 
* ट्रेनों की जानकारी के लिए एसएमएस अलर्ट सेवा।
* 17 हजार बायो टॉयलेट (जैव शौचालय) बनाए जाएंगे।
* रेलवे में साफ सफाई के लिए नया विभाग बनाएंगे। 
* स्टेशन और गाड़ियों की सफाई के लिए नया विभाग बनेगा। 
* स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के लिए काम करेंगे। 
* विमानों की तरह ट्रेन में भी वेक्यूम टॉयलेट बनाए जाएंगे। 
* छह महीनों में बिस्तरों का डिजाइन बदल जाएगा। इसके लिए एनआईएफटी की मदद लेंगे। 
* शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 138, सुरक्षा के लिए 182 टोलफ्री नंबर। एक मार्च से उत्तर रेलवे में हेल्पलाइन शुरू हो जाएगी। 
* अनारक्षित टिकट के लिए अधिक से अधिक 5 मिनट लगें, ऐसी व्यवस्था करेंगे। 
* रेलवे की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। 
* ‍रेलवे में डिजिटलाइजेशन पर जोर।
* टेंडर में पारदर्शिता जरूरी।
* रेल देश का विकास इंजन होगा। 
* रेलवे राष्ट्रीय संपत्ति बनी रहेगी। 
* रेलों की लंबाई बढ़ाएंगे। 
* अगले पांच साल में रेलवे की गति बढ़ेगी। 
* रेलवे में 8.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य।
* रेलवे को कोयले के नेटवर्क से जोड़ेंगे। 
* रेलवे स्टेशनों के लिए निजी कंपनियों से साझेदारी करेंगे।
* अगले पांच साल में रेल का कायाकल्प करना होगा।
* ट्रेक की लंबाई 20 फीसदी तक बढ़ाई जाएगी। 
* देश के परिवहन की रीढ़ बन सकती है रेल
* मुझे देशभर से 20 हजार सुझाव मिले हैं। हमने सुझावों पर काम करना शुरू कर दिया है। 
* दोहरी लाइनें बिछाना होगा। 
* रेलवे के लिए चार लक्ष्य बनाए। 
* विजन 2030 बनाएंगे।
* स्वच्छता सुगमता, सुरक्षा, क्षमता बढ़ाने  पर ध्यान देंगे। 
* चार लक्ष्य- यात्री सुविधाएं बढ़ाना, रेलवे की क्षमता बढ़ाना, रेलवे की सुरक्षा और रेलवे को आत्मनिर्भर बनाना है। 
* रेल का पुनर्जन्म खंड-खंड करके करना होगा। कुछ पुराना तोड़ना होगा, कुछ नया जोड़ना होगा। 
* मुझे भरोसा है कि हमें यह काम करना है। 
* इच्छा शक्ति हो तो सब कुछ हो सकता है।
* लाइन दोहरीकरण करना है। 
* रेल की औसत गति बढ़ाई जाएगी। 
 

* निवेश से गरीबों का भला होगा। 
* निवेश में कमी के कारण ही रेलवे में सुविधाओं की कमी।
* निवेश से ही रोजगार के और मौके मिल सकेंगे। 
* रेलवे ऐतिहासिक भूमिका निभाएगा। 
* रेलवे प्रधानमंत्री की प्राथमिकता।
* एक ही ट्रेक पर शताब्दी, राजधानी, पैलेंजर, मालगाड़ी चलानी पड़ती हैं। इस तरह के रेल ट्रेकों की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है।
* पिछले दशक में रेल में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। इसका प्रमुख कारण निवेश की कमी है। 
* महात्मा गांधी ने आंदोलन करने से रेल के माध्यम से देश को जाना था।
* देश का रेल मेप धमनियों की तरह है, जो रक्त का संचार करती हैं। 
 
* सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मुझे रेलवे के माध्यम से देश की सेवा करने का मौका दिया। 

* रेल पर श्वेत पत्र प्रस्तुत हुआ। इसमें रेलवे की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है। अब  तक  का  यह  चौथा  श्वेत पत्र  है। 
* वेंकैया नायडू ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे मन में किसी भी पार्टी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी न ही मेरा उद्देश्य किसी को तकलीफ पहुंचाना था। उल्लेखनीय है कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध के बीच वेंकैया ने कहा था कि कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए क्योंकि कांग्रेस सरकारों के दौरान भी 637 अध्यादेश लाए गए थे। वेंकैया के इस बयान पर कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष नाराज था। 
* रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी साथ।

* संसद भवन पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु, कुछ ही देर में पेश करेंगे रेल बजट।
* हंगामे की वजह से सदन कार्यवाही 11.45 तक फिर स्थगित।
* रेल मंत्री रेल भवन से संसद के लिए निकले।

* रेल मंत्री ने कहा, जनता के लिए अच्छा होगा रेल बजट।
* स्पीकर ने बुलाई सभी दलों की बैठक।
* विपक्ष के हंगामे से लोकसभा की कार्यवाही 11:30 तक स्थगित।
* रेल भवन पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु।
* वेंकैया के बयानों पर संसद में हंगामा।

* वेंकैया नायडू ने संसद में कहा, मैं सबका सम्मान करता हूं
* रेल मंत्री सुरेश प्रभु घर से रेल भवन के लिए निकले।
* कुछ ही देर में रेल बजट पेश करेंगे रेल मंत्री सुरेश प्रभु।
* नायडू के बयान से विपक्ष नाराज।
* नायडू के माफी ना मांगने तक संसद ना चलने की धमकी।
* संसदीय कार्य मंत्री वैकेया नायडू से माफी की मांग की।
* विपक्षी दलों ने लिखी स्पीकर को चिट्ठी।
* संसदीय कार्य मंत्री वैकेया नायडू से माफी की मांग की।
* विपक्षी दलों ने लिखी स्पिकर को चिट्ठी।




* रेल बजट से पहले सुरेश प्रभु ने कहा, रेल की कठिनाइयां दूर करेंगे।
* पीएम रेल के जरिए विकास की बात सोचते हैं : सुरेश प्रभु
* रेल मंत्री प्रभु ने कहा, सही दिशा में चलने का प्रयास।
* इलाज से पहले बीमारी की पहचान जरूरी : सुरेश प्रभु

* संसद भवन पहुंची रेल बजट की कॉपी।
* रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा घर से रेल भवन के लिए रवाना।
* आज दोपहर 12 बजे रेल बजट पेश करेंगे सुरेश प्रभु।
* इस बजट में रेलमंत्री सफाई पर कर सकते हैं नया ऐलान।
* विज्ञापन देने वाली कंपनियों के नाम पर हो सकते हैं ट्रेनों के नाम।
* सूत्रों के हवाले से खबर कि बजट में 100 से कम नई ट्रेनों की घोषणा करेंगे रेलमंत्री।
* बजट में दिख सकती है 'मेक इन इंडिया' की झलक।
* ट्रेन में हो सकते हैं प्लेन जैसे टॉयलेट।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में आप अकेले चुनाव लड़ेगी, नहीं होगा गठबंधन

ट्रंप की ब्रिक्स देशों को चेतावनी, मुद्रा के रूप में डॉलर का करें इस्तेमाल

तेलंगाना में मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

बदायूं में भी जामा मस्जिद के नीलकंठ महादेव मंदिर का दावा, क्या बोले ओवैसी

चक्रवात फेंगल पुडुचेरी के पास स्थिर, अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना