रेलवे करेगी 80 हजार करोड़ की खरीद, मिलेगी अर्थव्यवस्था को गति

Webdunia
शुक्रवार, 13 मई 2016 (00:25 IST)
नई दिल्ली। रेलवे अगले तीन साल में नई लाइनों, दोहरीकरण तिहरीकरण एवं अमान परिवर्तन के काम के लिए 80 हजार करोड़ रुपए के कच्चे माल की खरीद करेगी और निर्माण कार्य के औचक निरीक्षण एवं ऑडिट के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग करेगी।
               
रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंजीनियरिंग) वीके गुप्ता ने बताया कि रेलवे अगले तीन साल में करीब 80 हजार करोड़ रुपए की लागत से सीमेंट, इस्पात, कांक्रीट के स्लीपर, मोटर्स, सिग्नल केबिल आदि की खरीद करेगी, जिससे अर्थव्यवस्था में गति आएगी।  
              
उन्होंने कहा कि पहले रेलवे पैसा मिलने के बाद परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करती थी लेकिन अब पुख्ता निवेश आश्वासन के कारण परियोजना का क्रियान्वयन तेज हुआ है। इसी वजह से जहां वर्ष 2014-15 में 16000 करोड़ रुपए और वर्ष 2015-16 में 28000 करोड़ रुपए खर्च हुए तथा वर्तमान वित्त वर्ष में 46000 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य है। 
 
उन्होंने बताया कि इससे वर्ष 2014-15 में प्रतिदिन 5.4 किलोमीटर पटरी बिछाई गईं, लेकिन वर्ष 2016-17 में यह गति 7.7 किलोमीटर प्रतिदिन तथा वर्ष 2017-18 में 13 किलोमीटर प्रतिदिन और वर्ष 2018-19 में 19 किलोमीटर प्रतिदिन तक लाने का लक्ष्य है। 
            
गुप्ता ने कहा कि रेल परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उत्तर रेलवे में सुल्तानपुर-लंबुआ तथा मध्य रेल के सीबू-उरान के बीच दोहरीकरण काम की ड्रोन निगरानी की गई जिसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं। सभी जोनों के महाप्रबंधकों को इस बारे में पत्र लिखा गया है कि वे निर्माण कार्यों पर निगरानी के लिए ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दें। 
            
उन्होंने कहा कि इससे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी या मुख्य अभियंता को निर्माण स्थल पर जाए बिना सीधे निगरानी एवं प्रगति की समीक्षा करने की सहूलियत मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम से भी जोड़ा जाएगा। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

Nokia के सस्ते 4G फोन मचा देंगे तहलका, नए फीचर्स के साथ धांसू इंट्री

2 जुलाई को राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी, अमित शाह को कहा था हत्या का आरोपी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

कर्नाटक में अब नहीं बिकेगा रंग-बिरंगा चिकन कबाब

Vivo T3 Lite 5G में ऐसा क्या है खास, क्यों हो रही है इतनी चर्चा, कब होगा लॉन्च

बरेली में बिरयानी पर बवाल, लेग पीस के चक्‍कर में टूटी शादी और फिर...

अगला लेख
More