रेलवे ने 90000 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम

Webdunia
शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (17:15 IST)
इलाहाबाद। रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप सी और ग्रुप डी की 90,000 से अधिक पदों पर चल रही भर्ती में एक और बड़ा बदलाव लागू किया जा रहा है। इस बदलाव से न सिर्फ भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी बल्कि अभ्यर्थियों को खासी सहूलियत भी मिल सकेगी।


रेलवे भर्ती बोर्ड इस बार जब परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा तो उसी वक्त उसका अंकपत्र भी छात्र हासिल कर सकेंगे जबकि परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स भी जारी किया जाएगा यानी अभ्यर्थी कट ऑफ मार्क्स के साथ अंकपत्र भी हासिल कर सकेंगे। अभी तक यह सुविधा रेलवे में नहीं थी और लंबे समय से अभ्यर्थी इसकी मांग कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि लगातार भर्तियों में धांधली व उनके कोर्ट के चक्कर लगाने से परेशान सभी भर्ती बोर्ड लगातार बदलाव की मुहिम अपना रहा है।

उसी क्रम में यह प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है। इससे भर्ती में पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा और बिना विवादों के तय समय पर भर्ती पूरी हो सकेगी। उत्तर-मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड शुरुआत से ही इसके लिए चर्चा कर रहा था और अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के 90,000 से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

सीपीआरओ बंसल ने बताया कि लंबे समय से रेलवे परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने पर अंक पत्र की मांग करते रहे हैं जबकि कटऑफ को लेकर भी लगातार शिकायतें आती थीं, लेकिन अब इस समस्या को दूर कर दिया गया है और नई व्यवस्था के तहत जब रिजल्ट जारी होगा तो अंकपत्र व कटऑफ अभ्यर्थी प्राप्त कर सकेंगे।

रेलवे की इस योजना के तहत परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स और अंकपत्र चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे और अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर उसे संबंधित रेलवे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के शुरू हो जाने से अब कम अंक पाने के बावजूद नौकरी पा जाने व कटऑफ से अधिक अंक होने के बाद भी सलेक्शन न होने वाले सवालों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा और निष्पक्षता के साथ चयन प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

बिहार उपचुनाव में चारों सीटों पर NDA की जीत

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

अगला लेख