Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indian Railways : रेलवे ने आज कैंसल की 33 ट्रेनें, जानिए कौनसी हैं वो...

हमें फॉलो करें Indian Railways : रेलवे ने आज कैंसल की 33 ट्रेनें, जानिए कौनसी हैं वो...
, सोमवार, 30 मई 2022 (12:03 IST)
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गोंडा जंक्‍शन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से 33 ट्रेनों को आज यानी 30 मई के लिए कैंसिल कर दिया गया है। अगर आपने भी इन ट्रेनों में सफर के लिए टिकट लिया है तो तुरंत चेक कर लीजिए।

खबरों के अनुसार, यह ट्रेनें दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात और महाराष्‍ट्र आदि राज्यों के खास शहरों के बीच संचालित होती हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक जिन ट्रेनों का निरस्तीकरण किया जा रहा है वह इस प्रकार है :
  • 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस
  • 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
  • 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
  • 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
  • 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी
  • 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी
  • 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम एक्सप्रेस
  • 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी
  • 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस
  • 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 05371/05372 गोंडा-बहराइच-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 05373/05374 गोंडा-बहराइच-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 01767/01768 गोंडा-बहराइच-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 05091/05092 गोंडा-सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेपाल विमान हादसे के करीब 20 घंटे बाद दुर्घटनास्थल से 14 शव बरामद