देशभर में बारिश का कहर जारी, एमपी-गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (08:12 IST)
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने गुरुवार को मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश चेतावनी दी है।

गुजरात में अगले दो से तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी तट पर मानसून अपने अंतिम चरण में है। सोमवार को जामनगर और राजकोट में बारिश के बाद मंगलवार को जूनागढ़ की बारी थी कि पूरे जिले में लगभग 100 मिमी से 150 मिमी से अधिक बारिश हुई है।

ALSO READ: बारिश का भयावह मंजर, डूब रहे हैं कई शहर-शहर
 
आईएमडी के अनुसार जूनागढ़ में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ छिटपुट अत्यधिक भारी बारिश जारी रहेगी। दक्षिण गुजरात के सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी जिलों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश दमन, और दादरा और नगर हवेली और राजकोट जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। गुरुवार और शुक्रवार को सौराष्ट्र में अमरेली, भावनगर, गिर-सोमनाथ और केंद्र शासित प्रदेश दीव में भारी बारिश की संभावना है। 

 
मध्यप्रदेश में सभी 52 जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना है। इंदौर, भोपाल समेत 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। होशंगाबाद, रायसेन, देवास समेत 16 जिलों में रेड अलर्ट। भारी बारिश की वजह से तवा बांध के 7 गेट खोले गए।

छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में डिप्रेशन सप्ताहांत में एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव में बदल गया है और अब यह पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्र में है। इसके आज शाम तक कम दबाव में उठने की उम्मीद है और यह पूरे मध्यप्रदेश में पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है। दक्षिण गुजरात पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र औसत समुद्र तल से 5।8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
 
मानसून की ट्रफ रेखा द्वारका, बड़ौदा, भोपाल, पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश डाल्टनगंज, दीघा और फिर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य में अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव के क्षेत्र से गुजर रही है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात पर बने चक्रवाती परिसंचरण से लेकर गंगीय पश्चिम बंगाल तक उत्तरपूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण पर फैली हुई है।
 
ओडिशा-बंगाल में वर्षा की संभावना: पिछले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ छिटपुट बारिश हुई। छत्तीसगढ़, झारखंड के कुछ हिस्सों, विदर्भ के कुछ हिस्सों, दक्षिण मध्यप्रदेश, कोंकण और गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्रप्रदेश, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश के शेष हिस्सों, उत्तरप्रदेश, बिहार, सिक्किम के कुछ हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा के आसपास के हिस्सों, झारखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, सिक्किम उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर पूर्व भारत, पंजाब के दिल्ली भागों, हरियाणा, राजस्थान के शेष हिस्सों, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आंध्रप्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सरकार से क्या चाहते हैं लोग? कर की दरें कम हों या छूट की सीमा बढ़े

Vision IAS पर सिविल सेवा परीक्षा के भ्रामक विज्ञापन के चलते 3 लाख का जुर्माना

हिंदुओं के नाम से लिया था होटलों का लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, GSRTC ने की कार्रवाई

भारत प्रत्यर्पित होगा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

CBI ने देश भर में 350 करोड़ के क्रिप्टो पोंजी घोटाले का किया भंडाफोड़

मध्यप्रदेश की 5 विभूतियों को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, CM मोहन यादव ने दी बधाई

हमास के बाद इजराइल ने भी छोड़े 200 फिलिस्तीनी कैदी, गाजा में बरसों बाद जश्न

गुजरात से 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, अवैध रूप से रह रहे थे यहां

Union Budget 2025 : खपत बढ़ाने के लिए आयकर में कटौती की जरूरत, वित्तीय सेवा कंपनी ने की यह मांग

Padma Shri awards : 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्मश्री सहित 139 पद्म पुरस्कारों का ऐलान

अगला लेख