राजधानी मुंबई में आधी रात से हो रही लगातार बारिश का असर सोमवार सुबह रेल यातायात पर भी पड़ रहा है। मध्य रेलवे, हार्बर और वेस्टर्न रेलवे की लोकल सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे दफ्तर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मध्य रेलवे की मेन लाइन पर कल्याण की ओर जाने वाली धीमी लोकल ट्रेनें 5 मिनट की देरी से चल रही हैं, जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर आने वाली तेज लोकल ट्रेनों में औसतन 10 मिनट की देरी दर्ज की गई है। धीमी लोकल सेवाएं भी सामान्य से 5 मिनट देरी से चल रही हैं।
अजित पवार ने बारामती का दौरा किया रद्द : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। बारामती, इंदापूर और सोलापुर के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गईं है। मुंबई के साथ ही अन्य इलाकों में भी तेज बारिश हो रही है। अजित पवार ने अपना बारामती दौरा रद्द कर दिया है।
बीएमसी ने 24x7 वॉर रूम बनाया : बीएमसी ने 24x7 आपदा नियंत्रण कक्ष यानी वॉर रूम सक्रिय कर दिया है, जहां नागरिक किसी भी आपात स्थिति की सूचना दे सकते हैं और सहायता प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही लोकल ट्रेन सेवाओं और बसों के संचालन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें, जलभराव वाले इलाकों से बचें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में नगर निगम द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।
समय से पहले मॉनसून ने दी दस्तक : IMD के अनुसार, इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सामान्य से पहले ही महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है और अगले कुछ दिनों में मुंबई में तेज़ बारिश के साथ पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि आने वाले समय में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
Edited By: Navin Rangiyal