मानसून अपडेट : पहली ही बारिश में मुंबई बेहाल, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Webdunia
रविवार, 3 जून 2018 (07:52 IST)
नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई हिस्सों में हुई बारिश की वजह से शनिवार को तापमान में कमी आई जिससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। विभाग की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और ओडिशा में गरज के साथ छींटे पड़ने और धूल भरी हवा चलने एवं बिजली चमकने के आसार हैं।  
 
मुंबई में करंट लगने से तीन मरे : मुंबई के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम मानसून से पहले की बारिश हुई और करंट लगने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
 
नगर निगम आपदा नियंत्रण कक्ष से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मृतकों की पहचान अनिल यादव (32), सारा खान (09) और ओमकार (10) के रूप में हुई है। यादव और खान की खिंडीपाडा क्षेत्र में एक सड़क पर बिजली की तार की चपेट में आकर मौत हो गई जबकि ओमकार की मौत भानडुप रेलवे स्टेशन के निकट शिवकृपा नगर क्षेत्र में करंट लगने से हो गई।
 
दिल्ली-एनसीआर को गर्मी से राहत : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में धूल भरी आंधी आने के एक दिन बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री नीचे है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस था जो कि मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। 
 
मध्यप्रदेश में प्री मानसून झमाझम : इंदौर समेत मध्यप्रदेश के अधिकतर स्थानों पर शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे यहां गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। बारिश और तेज हवा की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिरने की भी खबर है। आगामी 24 घंटों में इंदौर, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, होशंगाबाद और सागर संभागों में बारिश की संभावना है।  
 
उत्तरप्रदेश में धूल भरी आंधी, गरज के साथ बारिश : उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर धूल भरी आंधी चली और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। सूबे में शुक्रवार शाम आई अंधड़ में 17 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग जख्मी हो गए।
 
राजस्थान में आंधी और बारिश का अलर्ट : जयपुर और उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर शुक्रवार से धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की खबर मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी कुछ जगहों पर आंधी और बारिश की आशंका है। चार और पांच जून के लिए भी ऐसा ही अनुमान व्यक्त किया गया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख