मानसून अपडेट : पहली ही बारिश में मुंबई बेहाल, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Webdunia
रविवार, 3 जून 2018 (07:52 IST)
नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई हिस्सों में हुई बारिश की वजह से शनिवार को तापमान में कमी आई जिससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। विभाग की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और ओडिशा में गरज के साथ छींटे पड़ने और धूल भरी हवा चलने एवं बिजली चमकने के आसार हैं।  
 
मुंबई में करंट लगने से तीन मरे : मुंबई के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम मानसून से पहले की बारिश हुई और करंट लगने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
 
नगर निगम आपदा नियंत्रण कक्ष से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मृतकों की पहचान अनिल यादव (32), सारा खान (09) और ओमकार (10) के रूप में हुई है। यादव और खान की खिंडीपाडा क्षेत्र में एक सड़क पर बिजली की तार की चपेट में आकर मौत हो गई जबकि ओमकार की मौत भानडुप रेलवे स्टेशन के निकट शिवकृपा नगर क्षेत्र में करंट लगने से हो गई।
 
दिल्ली-एनसीआर को गर्मी से राहत : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में धूल भरी आंधी आने के एक दिन बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री नीचे है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस था जो कि मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। 
 
मध्यप्रदेश में प्री मानसून झमाझम : इंदौर समेत मध्यप्रदेश के अधिकतर स्थानों पर शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे यहां गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। बारिश और तेज हवा की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिरने की भी खबर है। आगामी 24 घंटों में इंदौर, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, होशंगाबाद और सागर संभागों में बारिश की संभावना है।  
 
उत्तरप्रदेश में धूल भरी आंधी, गरज के साथ बारिश : उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर धूल भरी आंधी चली और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। सूबे में शुक्रवार शाम आई अंधड़ में 17 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग जख्मी हो गए।
 
राजस्थान में आंधी और बारिश का अलर्ट : जयपुर और उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर शुक्रवार से धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की खबर मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी कुछ जगहों पर आंधी और बारिश की आशंका है। चार और पांच जून के लिए भी ऐसा ही अनुमान व्यक्त किया गया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश ने भारत को फिर दिया धोखा, रद्द किया 180 करोड़ का रक्षा सौदा

अवैध बांग्लादेशियों पर भारत सख्त, विदेश मंत्रालय की यूनुस सरकार को दोटूक

Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून ने दी दरवाजे पर दस्तक, 25 मई तक केरल तट से टकराएगा, IMD का अलर्ट

LIVE: रूस पहुंचा भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल, बेनकाब होगा पाकिस्तान

ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, हार्वर्ड में नहीं मिलेगा विदेशी छात्रों को प्रवेश

अगला लेख