राज ठाकरे ने सलमान पर साधा निशाना, फिल्मी हीरो नहीं, सैनिक खाते हैं गोलियां

Webdunia
शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (17:23 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध करने के लिए अभिनेता सलमान खान की आलोचना करते हुए कहा कि फिल्म कलाकार नहीं बल्कि हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे सैनिक असली गोलियां का सामना करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों की पाकिस्तानी सैनिकों से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। हमारे सैनिक जिन गोलियों का सामना करते हैं, वे फिल्मी नहीं होतीं। सलमान गोली लगने के बाद उठ खड़े होते हैं। 
 
ठाकरे ने कहा कि मैंने देखा है कि उनकी (सलमान की) 'ट्यूबलाइट' बार-बार जलती-बुझती रहती है। मनसे प्रमुख ने कहा कि मैं भी एक कलाकार हूं और कलाकार आसमान से नहीं उतरते। पाकिस्तानी कलाकारों ने उड़ी हमलों की निंदा करने से मना कर दिया। हमारे कलाकार क्यों उनके लिए बोल रहे हैं? 
 
उन्होंने कहा कि अगर गुलाम अली का कोई कार्यक्रम सुनने के लिए भारतीय सैनिक अपने हथियार एक किनारे डाल दे तो सोचिए क्या होगा? ठाकरे ने कहा कि तब क्या होगा। क्या सैनिक हमारे नौकर हैं? वे हमारी रक्षा कर रहे हैं। 'पाकिस्तानी कलाकार आतंकवादी नहीं हैं इसलिए उन पर प्रतिबंध लगाने का कोई औचित्य नहीं है', ठाकरे ने इस दलील को मानने से इंकार करते हुए कहा कि अगर वे लोग भले हैं, तो इससे मेरा क्या लेना-देना। मुझे बस वे आतंकवादी दिख रहे हैं, जो हमारे लोगों को मारने आते हैं। 
 
राज ठाकरे ने कहा कि फिल्म उद्योग को बस अपनी फिल्मों से मतलब है। उन्होंने कहा कि लेकिन (एमएस) धोनी पर बनी फिल्म पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा दिया गया है। क्या भारत में प्रतिभा की कमी है कि हम पड़ोसी देश के कलाकारों को लें। दिलचस्प बात है कि राज और सलमान के बीच अच्छे संबंध हैं एवं वे गणपति उत्सव के दौरान हमेशा अभिनेता के घर जाते हैं।
 
सलमान ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान के कलाकारों को आतंकवादियों की तरह नहीं देखा जाना चाहिए और कला एवं आतंकवाद का घालमेल नहीं करना चाहिए। उड़ी हमले के बाद इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तान के कलाकारों पर प्रतिबंध लगने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। उड़ी हमले में 19 सैनिक मारे गए थे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

सोमनाथ मंदिर के पास विध्वंस मामला : Supreme Court ने कहा दीवार 5-6 फुट ऊंची हो, अतिक्रमण रोकने के लिए बनाई जा रही दीवार

जम्मू कश्मीर विधानसभा ने की पहलगाम हमले की निंदा, प्रस्ताव पेश कर लिया यह संकल्‍प

दिल्ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा

खान सर का गजब आइडिया, इस तरह तबाह हो जाएगा पाकिस्तान

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद : रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिए पासपोर्ट लौटाने के आदेश

अगला लेख