Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Rajasthan Board 10th Result: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajasthan Board 10th Result: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट
, शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (16:53 IST)
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है। 10वीं के नतीजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए हैं।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली ने दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया, इसके साथ ही तीन अन्य परीक्षाओं का परिणाम भी जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी, 10वी में 12 लाख 14 हजार 512 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

कोरोना मामलों के कारण अन्य राज्यों की तरह राजस्थान सरकार ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसके नतीजे अब घोषित किए गए हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 13 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

कक्षा 10वीं का रिजल्ट 8वीं परीक्षा नंबरों के 45 फीसदी, 9वीं कक्षा के  नंबरों के 25 फीसदी और 10वीं कक्षा के प्रदर्शन के 10 फीसदी वेटेज से तैयार किया गया है। कक्षा 10वीं में नंबरों का निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया गया है। बता दें कि राजस्थान बोर्ड 24 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर चुका है।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Examination Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
-नया पेज खुलने पर रोल नंबर सबमिट करें।
-इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब उसे डाउनलोड करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

26 जुलाई तक करदाताओं को मिला 43991 करोड़ रुपए का रिफंड