Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 5 May 2025
webdunia

सीबीआई ने सारदा घोटाले के आरोपी राजीव कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajiv Kumar
, रविवार, 26 मई 2019 (15:08 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को देश छोड़ने से रोकने के लिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने सारदा घोटाले के सिलसिले में कुमार से हिरासत में पूछताछ की अनुमति मांगी है।
 
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सीबीआई ने कुमार को देश छोड़ने से रोकने के लिए और उनके किसी भी संभावित कदम के बारे में एजेंसी को सूचित करने के लिए इस सप्ताह सभी हवाई अड्डों और आव्रजन अधिकारियों को सतर्क किया है।
 
एजेंसी 2,500 करोड़ रुपए के सारदा पोंजी घोटाले में 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार से हिरासत में पूछताछ करना चाहती है। वे इस मामले की जांच सीबीआई के संभालने से पहले पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष जांच दल की अगुवाई कर रहे थे।
 
सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय से कहा था कि कुमार से हिरासत में पूछताछ जरूरी है, क्योंकि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे और वे एजेंसी द्वारा उनसे पूछताछ में रखे गए सवालों पर टालमटोल तथा अड़ियल रवैया अपना रहे हैं।
 
सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि कुमार एसआईटी की जांच के प्रभारी थे और उन्होंने आरोपियों से जब्त मोबाइल फोन तथा लैपटॉप को जब्ती मुक्त करने की अनुमति दी थी जिनमें घोटाले में राजनीतिक पदाधिकारियों की कथित संलिप्तता का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में भाजपा का कमाल, मोदी की सुनामी में टूट गए कई मिथक