Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजनाथ बोले, LAC में बदलाव सहन नहीं, भारत किसी भी दुस्साहस का जवाब देने को तैयार

हमें फॉलो करें राजनाथ बोले, LAC में बदलाव सहन नहीं, भारत किसी भी दुस्साहस का जवाब देने को तैयार
, बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (12:49 IST)
बेंगलुरु। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ जारी सैन्य गतिरोध के बीच बुधवार को कहा कि भारत अपनी सीमाओं पर यथास्थिति में बदलाव की कोशिशों को लेकर सतर्क है और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी दुस्साहस से निपटने को तैयार है।
सिंह ने यहां येलाहंका वायुसेना स्टेशन में आयोजित 'एयरो इंडिया-2021' के उद्घाटन समारोह में कहा कि हम अपनी विवादित सीमाओं पर यथास्थिति को बदलने के लिए बल की तैनाती के कई दुर्भाग्यपूर्ण प्रयासों को लंबे समय से देख रहे हैं। मंत्री ने कहा कि भारत अपने लोगों एवं क्षेत्रीय अखंडता की हर कीमत पर रक्षा करने के लिए किसी भी दुस्साहस का सामना करने और उसे मात देने के लिए सतर्क एवं तैयार है।
 
भारत और चीन के बीच पिछले साल 5 मई से पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध बना हुआ है। दोनों देशों ने इस गतिरोध को सुलझाने के लिए कई दौर की वार्ता की है, लेकिन इसमें कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है। सिंह ने कहा कि भारत की बड़े एवं जटिल मंचों के घरेलू विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगामी 7 से 8 साल में रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण पर 130 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली हिंसा पर पुलिस का बड़ा ऐलान, दीप सिद्धू समेत 4 पर 1 लाख का इनाम