Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरी मां के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल भी नहीं दिया गया, आखिर क्यों छलक उठा रक्षा मंत्री का दर्द

हमें फॉलो करें मेरी मां के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल भी नहीं दिया गया, आखिर क्यों छलक उठा रक्षा मंत्री का दर्द

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (20:51 IST)
Rajnath Singh targeted Congress regarding emergency : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे आपातकाल के दौरान मेरी मां के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल भी नहीं दिया गया...वे लोग हम लोगों पर तानाशाही के आरोप लगाते हैं, लेकिन अपने गिरेबान में झांककर नहीं देखते। 
खबरों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए खुलासा किया कि आपातकाल में जेल में रहने के दौरान उन्हें अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल नहीं दी गई थी और अब वे हमें तानाशाह कहते हैं।
23 साल की उम्र में भेजा गया था जेल : राजनाथ सिंह ने कहा कि आपातकाल के दौरान मुझे 23 साल की उम्र में जेल भेजा गया था। राम मंदिर को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र में इसके बारे में लगातार कहती आई है और आज भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बन गया है, यह राम राज्य आने का संकेत है।
देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए : रक्षा मंत्री सिंह ने देश में गरीबों की स्थिति में आए बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि बीते 10 साल में देश के लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। साथ ही हमारी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने व उनके साथ होने वाले अन्याय को खत्म करने के लिए प्रयासरत है।
Edited By : Chetan Gour 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चाय बागान घोटाले में भाजपा नेताओं के रिश्तेदार शामिल : गौरव गोगोई